Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : यूएई पहुंचते ही 'गरजे' पोलार्ड, मुबई इंडियंस के लिए किया यह दावा !

IPL 2021 : यूएई पहुंचते ही 'गरजे' पोलार्ड, मुबई इंडियंस के लिए किया यह दावा !

आईपीएल 2021 के पहले चरण में पोलार्ड ने सात मैचों में 56 के औसत से 168 रन बनाए। गेंद से उन्होंने तीन विकेट लिए थे।

Edited by: IANS
Updated : September 17, 2021 16:19 IST
Kieron Pollard, UAE,  Mumbai Indians, cricket, Sports
Image Source : TWITTER/@MIPALTAN Kieron Pollard

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे भाग में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच गए हैं। यहां पहुंचते ही उन्होंने कहा की पिछले बार की तरह इस सीजन में भी उनकी जीत हासिल करेगी। पोलार्ड गुरूवार की रात आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भाग लेने के लिए अबु धाबी पहुंचे थे।

पोलार्ड ने कहा, "मैं उत्साहित हूं। उम्मीद है कि हम उसे दोहरा पाएंगे जो हमने यहां पिछले साल किया था। हमारे लिए अच्छी यादें हैं।"

यह भी पढ़ें- एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दिया यह खास संदेश

आईपीएल 2021 के पहले चरण में पोलार्ड ने सात मैचों में 56 के औसत से 168 रन बनाए। गेंद से उन्होंने तीन विकेट लिए थे।

पोलार्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के खत्म होने के बाद यहां आए हैं और उन्हें टीम के बबल में जाने के लिए दो दिनों तक आईसोलेशन में रहना होगा।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : सीजन-14 के दूसरे भाग में क्या बदलेगी रॉजस्थान रॉयल्स की तकदीर? जानें टीम में बदलाव और अन्य महत्वपूर्ण बातें

पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस का सामना रविवार को दूसरे चरण के पहले मुकाबले में तीन बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मुंबई की टीम फिलहाल सात मैचों में आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement