इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) के 2021 सीजन में 8वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ऐसे में पंजाब की टीम जहां पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर चेन्नई का सामना करेगी। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद हर हाल में धोनी की कप्तानी वाली सीएसके जीत दर्ज करना चाहेगी।
जबकि दूसरी तरफ इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस अपनी फैंटेसी Dream11 टीम बनाने को लेकर काफी कंफ्यूज हैं। जिसके चलते हम आपको बताएंगे पंजाब और चेन्नई के बीच मैच की ऐसी सटीक फैंटेसी Dream11 टीम, जिससे आप नंबर एक रैंक तक भी जाकर मालामाल हो सकते हैं।
बल्लेबाज ( दीपक हुड्डा ( कप्तान ) , मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, फाफ डू प्लेसिस, और सुरेश रैना )
दीपक हुड्डा ने पिछले मैच में 28 गेंदों में 64 रनों की धाकड़ पारी खेलकर अपनी बेहतरीन फॉर्म का संकेत दिया है। जिसके चलते अगर आप उन्हें कप्तान बनाते हैं तो ये काफी सौदे का फायदा हो सकता है। जबकि इसके बाद आप अपनी टीम में मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, फाफ डू प्लेसिस, और सुरेश रैना को शामिल कर सकते हैं। ये बल्लेबाज भी बेहतरीन फॉर्म में हैं और किसी भी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं।
विकेटकीपर ( केएल राहुल )
पिछले मैच में पंजाब के लिए 50 गेंदों में 91 रनों की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल निसंदेह अपनी Fantasy Dream 11 टीम का विकेटकीपर चुन लीजिए। क्योंकि चेन्नई के विकेटकीपर कप्तान धोनी का फॉर्म कोई ख़ास नजर नहीं आया है। पिछले मैच में वो शुन्य पर बोल्ड हो गए थे। ऐसे में राहुल आपकी Fantasy Dream 11 के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।
ऑल राउंडर ( रविन्द्र जडेजा )
ऑलराउंडर के तौर पर आप अपनी Fantasy Dream 11 टीम में चेन्नई के रविन्द्र जडेजा को शामिल कर सकते हैं। जडेजा ने पिछले मैच में 17 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। हालंकि 2 ओवर गेंदबाजी करने के कारण उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। इसके बावजूद आप उन्हें अपनी Fantasy Dream 11 का ऑलराउंडर चुन ले वो आपके लिए कभी भी बाजी पलट सकते हैं।
गेंदबाज ( ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी )
चूंकि मैच मुंबई में खेला जाना है। जहां पर अभी तक स्पिन गेंदबाजों को इतना ज्यादा असरदार नहीं देखा गया है। इसलिए आप अपनी Fantasy Dream 11 टीम में चेन्नई के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर को शामिल कर सकते हैं। जबकि पंजाब से युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और अनुभवी मोहमम्द शमी को अपनी Fantasy Dream 11 का हिस्सा बना सकते हैं।
PBKS vs CSK Dream11 Team : दीपक हुड्डा ( कप्तान ) , मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, केएल राहुल, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी