Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. संगाकारा ने RR को बताया जीत का मंत्र, कहा- इन बल्लेबाजों में से किसी एक को बनाना होगा बड़ा स्कोर

संगाकारा ने RR को बताया जीत का मंत्र, कहा- इन बल्लेबाजों में से किसी एक को बनाना होगा बड़ा स्कोर

राजस्थान रॉयल्स के टीम निदेशक कुमार संगकारा ने कहा कि यदि उनकी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी करनी है तो शीर्ष चार में से किसी एक खिलाड़ी को बड़ा स्कोर बनाना होगा।

Reported by: Bhasha
Published on: April 23, 2021 12:02 IST
संगाकारा ने RR को बताया...- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM संगाकारा ने RR को बताया जीत का मंत्र, कहा- इन बल्लेबाजों में से किसी एक को बनाना होगा बड़ा स्कोर

मुंबई। राजस्थान रॉयल्स के टीम निदेशक कुमार संगकारा ने कहा कि यदि उनकी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी करनी है तो शीर्ष चार में से किसी एक खिलाड़ी को बड़ा स्कोर बनाना होगा। राजस्थान अभी तक चार मैचों में केवल एक जीत दर्ज कर पाया है। उसे गुरुवार की रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलोर के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा था।

IPL 2021 : टूर्नामेंट के इतिहास में आरसीबी के लिए ऐसा करने वाले पहले ओपनिंग जोड़ी बने पडिकल और कोहली

आरसीबी की टीम ने देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 101) और विराट कोहली (नाबाद 72) की पारियों से 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। संगकारा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें बड़ी साझेदारियों की जरूरत है। शीर्ष चार बल्लेबाजों में से किसी एक को बड़ी पारी खेलनी होगी।’’ रॉयल्स के शीर्ष क्रम में जोस बटलर, कप्तान संजू सैमसन और डेविड मिलर जैसे बिग हिटर हैं। टीम हालांकि फिर से पावरप्ले में संघर्ष करती नजर आयी और पहले छह ओवर में उसका स्कोर तीन विकेट पर 32 रन था। शिवम दुबे (46) और राहुल तेवतिया (40) की पारियों से रॉयल्स सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।

IPL 2021 : पडिक्कल का बड़ा बयान, कहा- मेरे लिए शतक से ज्यादा टीम का जीतना जरूरी

संगकारा ने कहा, ‘‘हमें पावरप्ले में अच्छी तरह से बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हमें साझेदारियां निभानी होंगी तथा एक या दो को बड़ी पारियां खेलनी होंगी। मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम ने वास्तव में अच्छी वापसी की जिसे देखकर अच्छा लगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिवम दुबे ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की तथा पहले तीन मैचों की तुलना में अधिक जागरूकता दिखायी। ’’ श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने पडिक्कल की जमकर प्रशंसा की जिन्होंने अपना पहला शतक जमाया। संगकारा ने कहा, ‘‘यह बेजोड़ पारी थी। उन्होंने कुछ अच्छी गेंदों पर भी शॉट लगाये।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement