Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : पंजाब के हाथों चेन्नई को मिली हार से ज्यादा चिंतित नहीं कोच फ्लेमिंग

IPL 2021 : पंजाब के हाथों चेन्नई को मिली हार से ज्यादा चिंतित नहीं कोच फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरूवार को टीम के मध्यक्रम की चिंताओं को खारिज कर दिया जिसका हाल के मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 

Reported by: Bhasha
Published : October 07, 2021 23:18 IST
IPL 2021 : पंजाब के हाथों...
Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 : पंजाब के हाथों चेन्नई को मिली हार से ज्यादा चिंतित नहीं कोच फ्लेमिंग

दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरूवार को टीम के मध्यक्रम की चिंताओं को खारिज कर दिया जिसका हाल के मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सीनियर खिलाड़ी जैसे महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू लगातार असफल हो रहे हैं लेकिन टीम की ज्यादातर जीत में रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी के शानदार प्रदर्शन की भूमिका अहम रही।

फ्लेमिंग ने पंजाब किंग्स से मिली छह विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘आप अगर लगातार तीन मैच गंवा दो तो आपको चिंतित होना चाहिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए विभिन्न स्थलों पर जाकर लक्ष्य देने के लिये स्कोर बनाने की कोशिश करना थोड़ा पेचीदा रहा है।’’ फ्लेमिंग सीएसके के लिये 13 सत्र से कोच रहे हैं जिसमें से वह पहले सत्र में टीम के खिलाड़ी थे। उन्होंने कहा कि टीम का प्रदर्शन लगभग ऐसा ही रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आगे के लिये ज्यादा चिंतित नहीं हूं क्योंकि यह बहुत जल्दी बदल सकता है। मेरा अनुभव है कि यह हमेशा से रहा है कि कुछ झटकों के बाद टीम पटरी पर आ जाती है।’’ न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान से जब अनुभवी सुरेश रैना की चोट के संबंध में पूछा गया कि वह प्लेऑफ के लिये उपलब्ध रहेंगे या नहीं, तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में सुरेश के बारे में, उसकी चोट की स्थिति के बारे में निश्चित नहीं हूं।’’ रोबिन उथप्पा के बजाय टीम में अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने की संभावना पर पूछे सवाल में उन्होंने कहा कि टीम का संयोजन अच्छा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement