Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स के कोच ने बताया, कहां हूई मैच में टीम से चूक

IPL 2021 : दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स के कोच ने बताया, कहां हूई मैच में टीम से चूक

सनराइजर्स के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम के मुख्य कोच ट्रेवल बेलिस ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है और आगे के मैचों में उनसे बेहतर करने की उम्मीद जताई है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: September 23, 2021 9:18 IST
Trevor Bayliss, David Warner, Kane Williamson, SunRisers Hyderabad, Delhi Capitals, IPL 2021- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Trevor Bayliss

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत निराशजनक रही है। टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में महज 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इस निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम के मुख्य कोच ट्रेवल बेलिस ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है और आगे के मैचों में उनसे बेहतर करने की उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : श्रयेस अय्यर की धमाकेदार वापसी, ऋषभ पंत की कप्तानी पर दी यह बड़ी प्रतिक्रिया

मुकाबले के बाद हुए वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेलिस ने कहा, ''केन विलियमसन वर्ल्स क्लास बैटर हैं लेकिन जरूरी नहीं की दुनिया का बेस्ट खिलाड़ी हर दिन अच्छा खेले। कभी-कभी उसका दिन भी खराब हो सकता है। वहीं हम अपने विरोधी टीम को देखें तो दिल्ली के लिए गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। दिल्ली का दिन उनके साथ था और हमारे साथ उसका उलट रहा। क्रिकेट में ऐसा अक्सर होता है।''

आपको बता दें कि सनराइजर्स के लिए उसका सबसे बेहतरीन गेंदबाज टी नटराजन मैच ठीक पहले कोविड पॉजिटिव पाया गया। जिसके कारण इस मुकाबले को लेकर भी संशय बन गया था की यह मैच खेला जाएगा या फिर नहीं।

नटराजन को लेकर बेलिस ने कहा, ''नटराजन हमारे लिए खेलने वाला था, लेकिन यह सभी पेशेवर खिलाड़ी हैं। चोटिल होना इनके काम हिस्सा है। ऐसे में आपके पास सिर्फ बदलाव करने का विकल्प बचता है। सभी खिलाड़ी इस तरह की परिस्थियों से अभ्यस्त हो चुके हैं। मैं आशा करता हूं की नटराजन जल्द से जल्द कोविड से उबर जाएंगे।''

यह भी पढ़ें- IPL 2021: दिल्ली के सामने दिखा हैदराबाद का फ्लॉप शो, सनराइजर्स ने 8 विकेट से गंवाया मैच

टीम के प्रदर्शन पर बेलिस ने कहा, ''कभी-कभी लो स्कोरिंग मुकाबला भी रोमांचक हो जाता है लेकिन यह निर्भर करता है की दोनों ही टीमों का स्कोर कम हो। हमारे खिलाड़ी मैदान पर अपना बेस्ट नहीं कर सके। गेंदबाजी के दौरान हम विकेट नहीं निकाल पाए, जिसके कारण हमपर दवाब बढ़ गया था लेकिन खिलाड़ियों ने मैदान पर जिस तरह का प्रयास किया उसे लेकर किसी को शिकायत नहीं है।''

सनराइजर्स का अगला मुकाबला अब शनिवार को पंजाब किंग्स के साथ है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement