Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : सनराइजर्स के खिलाफ मिली जीत पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ

IPL 2021 : सनराइजर्स के खिलाफ मिली जीत पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ

मुंबई इंडियन्स ने आखिरी ओवरों में पोलार्ड की 22 गेंद में 35 रन की नाबाद पारी के दम पर पांच विकेट पर 150 रन बनाने के बाद हैदराबाद को 137 रन पर ऑल आउट कर दिया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 18, 2021 9:28 IST
Mumbai Indian, cricket, sports, Rohit sharma,Sunrisers
Image Source : IPLT20.COM Mumbai Indians 

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद पर 13 रनों की जीत दर्ज करने के बाद गेंदबाजों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाजी के समय बीच के ओवरों में अच्छा करना होगा। 

उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ गेंदबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें पता था कि यह आसान (सनराइजर्स के लिए रन का पीछा करना) नहीं होगा। जब आपके पास ऐसी पिच हो और गेदबाज योजना के मुताबिक गेंदबाजी करें तो कप्तान के तौर पर आपका काम आसान हो जाता है।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : मुंबई के ऑलराउंड प्रदर्शन के आगे बेदम हुआ सनराइजर्स, सीजन-14 में मिली लगातार तीसरी हार

मुंबई इंडियन्स ने आखिरी ओवरों में पोलार्ड की 22 गेंद में 35 रन की नाबाद पारी के दम पर पांच विकेट पर 150 रन बनाने के बाद हैदराबाद को 137 रन पर ऑल आउट कर दिया। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में रोहित ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था लेकिन उन्हें बीच के ओवरों में और बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगा था कि इस पिच पर यह स्कोर अच्छा है। दोनों टीमों ने पावर प्ले का फायदा उठाया। हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते है। उनकी टीम में राशिद और मुजीब जैसे गेंदबाज थे जिनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था। पिच धीमी होते जा रही और ऐसे में स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement