इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 45वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन की बल्लेबाजी पर सवाल भी उठने लगे हैं। मोर्गन पंजाब के खिलाफ सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस पूरे सीजन में मोर्गन बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।
पंजाब के हाथों हार के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने कहा, ''मोर्गन टीम के लिए अच्छी कप्तानी कर रहे हैं लेकिन हम चाहते हैं की बल्लेबाजी में भी वह अपना पूरा योगदान दें और टीम के लिए रन बनाए।''
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : पंजाब के गेंदबाजी कोच ने इन खिलाड़ियों को दिया केकेआर के खिलाफ मिली जीत का श्रेय
उन्होंने कहा, ''मोर्गन हमारी की टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं और इंटरनेशनल बैटर भी, साथ में टीम की कमान भी उनके पास ही है। मुझे लगता है की वह टीम की कप्तानी बहुत अच्छे तरीके से कर रहे हैं लेकिन हम उनके बल्ले से रन निकलते देखना चाहते हैं। हम चाहते हैं की हमारे विदेशी बैटर टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाए।''
मैक्कुलम ने कहा, ''मैच में हमने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन पंजाब किंग्स जीत का हकदार बनी। कारण यह था कि उन्होंने मौकों का फायदा उठाया, मुझे अभी भी लगता है की हमारे पास मैच में बने रहने का मौका था। मैच में एक समय हम बराबरी पर थे लेकिन कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहा और नतीजा पंजाब की तरफ गया।''
यह भी पढ़ें- KKR vs PBKS IPL 2021 Points Table: पंजाब की जीत के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाले दूसरे टीम बनी दिल्ली
आपको बता दें कि केकेआर लिए इस मैच में वेंकेटेस अय्यर ने लगातार अपने फॉर्म को जारी रखते हुए टीम के लिए रन बनाए। उन्होंने 49 गेंद में 67 रनों की पारी खेली, जिसके बदौलत केकेआर ने 7 विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
वेंकेटेस के प्रदर्शन पर मैक्कुलम ने कहा, ''वह सही मायनों में एक ऑलराउंडर है। यह सिर्फ उनके क्रिकेटिंग स्किल्स में ही नहीं दिखता बल्कि उनका माइंडसेट भी ऑलराउंडर की तरह है और वह सोचते भी उसी तरह से हैं। वह भविष्य में एक बहुत ही बेहतरीन ऑलराउंडर बन सकते हैं। मुझे लगता है कि अय्यर उन क्रिकेटरों में से एक हैं जो मैच दर मैच खुद को और बेहतर करते जाते हैं।''
यह भी पढ़ें- KKR vs PBKS IPL 2021 Orange Cap: केएल राहुल ने ऑरेंज कैप पर फिर किया कब्जा
हालांकि केकेआर की टीम को पंजाब के खिलाफ हार मिली लेकिन अब वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने अगले मुकाबले के लिए तैयारी में जुट जो कि दुबई में रविवार को खेला जाएगा।