इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। ये चरण 19 सितंबर से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मुकाबले से शुरू हुआ। ये मैच सीएसके ने 20 रनों से जीता था। ये सीजन विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए काफी अच्छा रहा है। वे फिलहाल अंकतालिका पर तीसरे स्थान पर हैं।
कोहली की आरसीबी ने अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने पांच मैचों में जीत और दो में हार का सामना किया है। प्वॉइंट्स टेबल पर आरसीबी से ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने के साथ ही आरसीबी फैंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई। टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी भावुक हो गए।
इसके अलावा विराट ने एक बड़ा मुकाम भी हासिल किया है। वे आज आरसीबी के लिए अपना 200वां मैच खेलने वाले हैं। इसके अलावा टीम के खिलाड़ियों ने भी अपने दिल की बात कही। कोहली के आरसीबी के टीममेट एबी डी विलियर्स उनके अच्छे दोस्त भी हैं।
आरसीबी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में एबी ने कहा, "आरसीबी के लिए 200वें मैच के लिए बधाई। ये एक शानदार उपलब्धि है। हम इस बात के शुक्रगुजार हैं कि तुम्हारे 200वें मैच में तुम्हारे साथ हैं। हम इसका जश्न मनाएंगे क्योंकि तुम एक लेजेंड हो। हम तुमसे कहते नहीं लेकिन तुम जो कुछ भी इस टीम के लिए करते तो उनकी हम प्रशंसा करते हैं।"
IPL 2021 : कोहली आज रचेंगे इतिहास, 200वां मैच खेलने के साथ ही करेंगे ये बड़ा कमाल
आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा, "पहले तो बधाई हो विराट भइया। जो युवा खिलाड़ी आपको फॉलो करते हैं, जैसे मैं, आप जैसे ही जिम करते हैं, आपका जो डेडिकेशन है और सोच है, आप वैसा ही करते जाइए। हम लोगों को इसी तरह मोटिवेट करते जाइए।"