चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार रात राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से मात देकर आईपीएल 2021 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। सीएसके की इस जीत में अहम भूमिका हरफनमौला मोइन अली ने निभाई। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 20 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 26 रन ठोंके और इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन ओवर में 7 रन देकर तीन विकेट झटके।
इस लाजवाब परफॉर्मेंस की लिए मोइन अली को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गाय। इस अवॉर्ड को लेने पहुंचे मोइन ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दिल खोलकर तारीफ की।
मोइन अली ने मैच के बाद कहा "धोनी अपनी कप्तानी में आपको पूरी आजादी देते हैं कि आप वो सब कर सके, जो आप कर सकते हैं और करना चाहते हैं। जाडेजा के साथ गेंदबाजी करना अपने आप में एक फन है।"
उन्होंने आगे कहा "मुझे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जा रहा, इसलिए मैं अपनी शैली के अनुसार तेज बैटिंग कर पा रहा हूं। गेंदबाजी में भी मुझे मजा आ रहा है। हमें सूखी गेंद मिली और सामने दो खब्बू बल्लेबाज थे, इसका भी मुझे फायदा मिला।"
बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। सीएसके के लिए डु प्लेसिस ने 33 रन की सर्वाधिक पारी खेली थी, वहीं चेतन सकारिया में राजस्थान के लिए सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए थे।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम से जॉस बटलर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया। बटलर ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 49 रन की धमाकेदार पारी खेली। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 ही रन बना पाई। सीएसके के लिए यहां मोइन अली के अलावा जडेजा और सैम कुर्रन ने दो-दो विकेट लिए।