Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. MI vs KKR IPL 2021 Toss: कोलकाता का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, यहां देखें Playing XIs
Live now

MI vs KKR IPL 2021 Toss: कोलकाता का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, यहां देखें Playing XIs

IPL 2021 MI vs KKR Toss Today: IPL के 14वें सीजन का 34वां मुकाबला आज अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुंबई और कोलकाता के बीच खेला जाना है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 23, 2021 19:07 IST
MI vs KKR
Image Source : IPLT20.COM MI vs KKR IPL 2021 Toss: टॉस के मामले में मुंबई और कोलकाता की कुछ ऐसी रही है किस्मत

MI vs KKR IPL 2021 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का 34वां  मुकाबला आज अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई की टीम में रोहित की वापसी हुई है और हार्दिक पांड्या को जगह नहीं मिली है। वहीं, कोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

मुंबई इंडियंस की टीम 8 मैचों में से 4 जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है जबकि कोलकाता 8 मैच में से 3 मैच में जीत दर्ज कर छठे पायदान पर है। इस सीजन दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई को चेन्नई के हाथों 20 रन से हार मिली थी, ऐसे में रोहित की टीम जीत के रास्ते पर वापस लौटना चाहेगी। वहीं, कोलकाता की नजरें जीत की लय को बरकरार रखते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में जगह बनाने पर होगी।

प्लेइंग इलेवन :

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल,  वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, ओएन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, सुनील नारायण, लॉकी फ़र्ग्‍यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती। 

मुंबई इंडियंस:  रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कायरन पोलार्ड, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्न, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

IPL 2021, KKR vs MI : केकेआर-मुंबई के बीच मुकाबले में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग-11 में जगह

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) -  IPL 2021 में अब तक के टॉस और मैच के परिणाम

कुल मैच - 8

टॉस जीते: 3   

टॉस हारे: 5 
टॉस जीतने के बाद मैच का परिणाम: 1/3 जीत
टॉस हार के बाद मैच का परिणाम: 2/5 जीत

SRH vs KKR Match 3: हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, केकेआर ने मैच 10 रन से जीता
KKR vs MI Match 5: कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, मुंबई ने मैच 10 रन से जीता
RCB vs KKR Match 10: बैंगलोर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और मैच 38 रन से जीता
KKR vs CSK Match 15: कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, चेन्नई ने मैच 18 रन से जीता
RR vs KKR Match 18: राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और मैच 6 विकेट से जीता
PBKS vs KKR Match 21: कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और मैच 5 विकेट से जीता
DC vs KKR Match 25: दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और मैच 7 विकेट से जीता
KKR vs RCB Match 31: बैंगलोर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की, कोलकाता 9 विकेट से जीता

मुंबई इंडियंस (MI) - IPL 2021 में अब तक के टॉस और मैच के परिणाम

कुल मैच - 8
टॉस जीता: 4
टॉस हारा: 4
टॉस जीतने के बाद मैच का परिणाम: 3/4 जीत
टॉस हारने के बाद मैच का परिणाम: 1/4 जीत

MI vs RCB - RCB ने टॉस जीता, का फैसला - MI 2 विकेट से हार गया
MI vs KKR- KKR ने टॉस जीता, का फैसला - MI 10 रन से जीता
MI vs SRH - MI ने टॉस जीता, बल्लेबाजी करने का फैसला - MI ने 13 रन से जीत दर्ज की
MI vs DC - MI ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला - MI 6 विकेट से हार गया
MI vs PBKS - PBKS ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला - MI 9 विकेट से हार गया
RR vs MI - MI ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला - MI ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
MI vs CSK - MI ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला- MI ने 4 विकेट से जीत दर्ज की
CSK vs MI - CSK ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला - CSK ने 20 रन से हासिल की जीत

MI vs KKR Live Streaming Cricket IPL 2021: यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें ऑनलाइन मैच

पिच रिपोर्ट

KKR vs RCB मुकाबले में अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के अनुकूल थी। उम्मीद लगाई जा रही है कि MI vs KKR मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों की थोड़ी मदद मिल सकती है और इस पिच पर 150 तक का लक्ष्य भी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

मौसम अपडेट

बारिश की कोई संभावना नहीं होने के साथ अबु धाबी के मौसम की स्थिति दिन में गर्म और आर्द्र रहने की उम्मीद है। औसत तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

आप Hotstar और JIOTV पर IPL 2021 MI vs KKR लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन देख सकते हैं, और Star Sports 1, Star Sports 3 और Star Sports HD चैनलों पर टीवी टेलीकास्ट देख सकते हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement