दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियन्स को चार विकेट से हराकर तालिका में शीर्ष दो अपनी जगह पक्की कर ली। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली की नैया को पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने 33 रन की पारी खेलकर लगाया। अय्यर ने 33 गेंदों पर 33 रन की नाबाद पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। इस स्कोर को दिल्ली ने 5 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। अय्यर के अलावा दिल्ली की जीत के हीरो अक्षर पटेल और आवेश खान रहे, जिन्होंने 3-3 विकेट लिए।
More To Follow.......