Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. धोनी इस मैदान पर खेलना चाहते हैं आईपीएल का रिटायर मैच, खुद किया खुलासा

धोनी इस मैदान पर खेलना चाहते हैं आईपीएल का रिटायर मैच, खुद किया खुलासा

अब महेंद्र सिंह धोनी ने खुद संकेत दिए हैं कि वह अगला आईपीएल खेल सकते हैं और चेन्नई के लोगों को फेयरवेल का मौका मिल सकता है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 05, 2021 21:59 IST
Mahendra Singh Dhoni gave hints of playing IPL 2022, said this heart-touching thing for the fans
Image Source : PTI Mahendra Singh Dhoni gave hints of playing IPL 2022, said this heart-touching thing for the fans

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की झलक अब फैन्स को आईपीएल में ही देखने को मिलती है। जब धोनी मैदान पर उतरते हैं तो आज भी फैन्स अपनी सीट से खड़ा होकर मैदान पर उनका स्वागत करते हुए दिखाई देते हैं। धोनी ने अपने करियर के दौरान जो ओहदा और सम्मान हासिल किया है यह उसी का नतीजा है। जैसे-जैसे धोनी की उम्र बढ़ रही है वैसे-वैसे फैन्स के मन में यह डर बढ़ता जा रहा है कि धोनी जल्द ही आईपीएल से भी संन्यास लेकर क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह देंगे और फिर वह धोनी को कभी मैदान पर चौके छक्के लगाते हुए नहीं देखेंगे।

दिनेश कार्तिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस टीम की करेंगे कप्तानी

आईपीएल 2021 जैसे-जैसे अंतिम मुकाम तक पहुंच रहा है क्रिकेट के गलियारों में भी इसकी चर्चा जोरो-शोरो से हो रही है कि धोनी अगले आईपीएल में खेलेंगे या नहीं। कुछ क्रिकेट के पंडितों का कहना है कि धोनी अब उस फॉर्म में नहीं है जिसमें वो पहले कभी हुआ करते थे, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं जिसका असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ रहा है। वहीं कई फैन्स का कहना है कि धोनी अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे।

T20 विश्व कप से पहले वरुण चक्रवर्ती की फिटनेस बनी BCCI का सिरदर्द

अब महेंद्र सिंह धोनी ने खुद संकेत दिए हैं कि वह अगला आईपीएल खेल सकते हैं और चेन्नई के लोगों को फेयरवेल का मौका मिल सकता है।

अजीत अगरकर ने भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर कही ये बात

चेन्नई सुपर किंग्स के यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में धोनी ने कहा "जब फेयरवेल की बात आती है तो आप मुझे खेलता हुआ देखने आ सकता है और वह मेरा आखिरी मैच हो सकता है। तो आपके पास अभी भी अवसर है। उम्मीद करते हैं कि हम वापस चेन्नई में आए और वहां मेरा आखिरी मैच हो और मैं अपने फैन्स से मिल सकूं।"

आईपीएल 2021 की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स चौथा खिताब जीतने से महज कुछ ही कदम दूर है। वह इस साल जोरदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement