चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 11 गेंद रहते छह विकेट से हराकर 14 अंक से तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (53) और युवा देवदत्त पडीक्कल (70) ने पहले विकेट के लिये 111 रन की साझेदारी की लेकिन सीएसके अपनी गेंदबाजी से उसे छह विकेट पर 156 रन पर रोकने में सफल रही। सीएसके ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाकर अपने जीत के सिलसिले को जारी रखा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: विराट कोहली (c), श्रीकर भारत (wk), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वानिंदु हसरंगा, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, सचिन बेबी, डेनियल क्रिश्चियन , दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, जॉर्ज गार्टन, सुयश प्रभुदेसाई, टिम डेविड, शाहबाज अहमद, आकाश दीप
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड, सैम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, चेतेश्वर पुजारा, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कृष्णप्पा गौतम, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीसन, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा