मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार वापसी करते हुए 50 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को राजस्थान पर 8 विकेट से जीत दर्ज करवाई। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 91 रन का लक्ष्य रखा था जिसे MI ने 8.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। नाथन कुलटर-नाईल (4/14) और जेम्स नीशम (3/12) के शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की पारी को 90 रनों पर समेटा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 90 रन ही बनाई। अब मुंबई को जीत के लिए 91 रन बनाने होंगे। मुंबई की ओर से नाथन कुल्टर-नाइल ने चार, जेम्स नीशम ने तीन जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। इससे पहले, राजस्थान ने सधी हुई शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और एविन लुईस ने पहले विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी की। इस बढ़ते साझेदारी को कुलटर- नाईल ने जयसवाल (12) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद लुईस भी जाय्दा देर तक नहीं टिक पाए और उन्हें बुमराह ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। लुईस ने 19 गेंदो में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। इसके बाद राजस्थान के नियमित अंतराल पर विकेट गिरने लगे। पहले कप्तान संजू सैमसन (3) फिर शिवम दूबे (3) और ग्लेन फिलिप्स (4) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनो ने छठे विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी की पर तेवतिया (12) को मुंबई के लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे नीशम ने आउट कर राजस्थान को एक ओर झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस गोपाल बिना खाता खोले आउट हो गए। गोपल को बुमराह बोल्ड किया। मिलर (15) चेतन सकारिया (6) दोनों को कुल्टर नाइल ने आउट किया। इसके बाद मुस्ताफिजुर रहमान छह रना बनाकर नाबाद रहे, जबकि राजस्थान के लिए डेब्यू कर रहे कुलदीप यादव बिना खाता खोले नाबाद रहे।
राजस्थान रॉयल्स टीम: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडे, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, क्रिस मॉरिस, मनन वोहरा , श्रेयस गोपाल, लियाम लिविंगस्टोन, तबरेज़ शम्सी, केसी करियप्पा, महिपाल लोमरोर, ओशाने थॉमस, रियान पराग, अनुज रावत, कार्तिक त्यागी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कुलदीप यादव
मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम, अनुकुल रॉय, ईशान किशन, क्रिस लिन, एडम मिल्ने, आदित्य तारे, पीयूष चावला, धवल कुलकर्णी, रोश कलारिया, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल चाहर, मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह