Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. कोहली काफी अच्छे इंसान हैं, उन्हें जीतने का जुनून है: काइल जैमीसन

कोहली काफी अच्छे इंसान हैं, उन्हें जीतने का जुनून है: काइल जैमीसन

जैमिसन को बेंगलोर ने नीलामी में 15 करोड़ रूपये में खरीदा था और उन्होंने आईपीएल 2021 के सात मैचों में नौ विकेट लिए और बल्ले से 56 रनों का योगदान दिया।

Reported by: IANS
Published : August 25, 2021 15:37 IST
kyle jamieson says virat kohli is a nice and he likes to win
Image Source : GETTY kyle jamieson says virat kohli is a nice and he likes to win

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने कहा है कि आईपीएल की टीम रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली एक प्यारे व्यक्ति हैं जो मुकाबलों को जीतने का शौक रखते हैं।

जैमिसन ने सेन्ज रेडियो के शो में कहा, "वह एक बेहतरीन इंसान हैं। मैं कई बार उनके खिलाफ खेला हूं, वह मैदान पर काफी तीव्र और उग्र हैं, लेकिन मैदान के बाहर वह काफी अच्छे हैं। कोहली जीतना पसंद करते हैं।"

जैमिसन को बेंगलोर ने नीलामी में 15 करोड़ रूपये में खरीदा था और उन्होंने आईपीएल 2021 के सात मैचों में नौ विकेट लिए और बल्ले से 56 रनों का योगदान दिया।

जैमिसन ने कहा, "यह देखना अच्छा है कि कैसे अलग लोग काम करते हैं। हमारी टीम में कुछ अच्छे विदेशी खिलाड़ी भी हैं। ऐसे टूर्नामेंट में शामिल होना सुखद है।"

 IND vs ENG : विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन के साथ हुई झड़प पर दिया बड़ा बयान

बेंगलोर की टीम अंकतालिका में सात मैचों में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। उनका आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सामना 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement