Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021: राहुल को जीवनदान देकर क्रुणाल ने दिखाई खेल भावना, जानें पूरा माजरा

IPL 2021: राहुल को जीवनदान देकर क्रुणाल ने दिखाई खेल भावना, जानें पूरा माजरा

पंजाब किंग्स ने क्रुणाल पांड्या के लिए खास ट्वीट किया। वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी उनके लिए एक पोस्ट लिखा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 28, 2021 20:34 IST
krunal pandya shows sportsman spirit as he rejects his...- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM krunal pandya shows sportsman spirit as he rejects his appeal of dismissing kl rahul

आईपीएल 2021 का 42वां मुकाबला आज अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीत पर पहले गेंदबाजी चुनी। पंजाब की ओर से केएल राहुल और मनदीप सिंह ने ओपनिंग की। हालांकि क्रुणाल पांड्या के ओवर में मनदीप अपना विकेट खो बैठे।

फिर कप्तान केएल राहुल ने भी क्रुणाल के उसी ओवर में रन आउट होते हुए रह गए। अंपायर ने राहुल को आउट दे दिया था लेकिन क्रुणाल ने अपनी अपील वापस ले ली और राहुल को नॉट-आउट रहने दिया। क्रुणाल की खेल भावना से फैंस और फ्रेंचाइजियों का दिल खुश हो गया।

पंजाब किंग्स ने क्रुणाल पांड्या के लिए खास ट्वीट किया। वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी उनके लिए एक पोस्ट लिखा।

पंजाब ने लिखा, "अपील वापस लेने के लिए क्रुणाल के की तारीफ में ये ट्वीट।"

KKR vs DC: सुनील नरेन ने एक ओवर में पलटी बाजी, कगिसो रबाडा की जमकर की धुनाई

मुंबई ने लिखा, "केएल राहुल को गेंद लगने के बाद क्रुणाल ने अपनी रन-आउट की अपली वापस ली।"

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्म ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मुंबई की टीम में दो बदलाव हुए हैं ईशान किशन की जगह सौरभ तिवारी और मिल्स की जगह नाथन कुल्टर नाइल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वहीं पंजाब की टीम में मंदीप सिंह को पंजाब ने खिलाया है।

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w/c), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement