Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. KKR vs RR TOSS LIVE Update: राजस्थान का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Live now

KKR vs RR TOSS LIVE Update: राजस्थान का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

एक नजर प्वॉइंट्स पर डालें तो केकेआर की टीम 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं राजस्थान की टीम 10 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 07, 2021 19:11 IST
KKR vs RR LIVE TOSS Update eoin morgan sanju samson toss history Sharjah pitch report KKR vs RR prob
Image Source : IPLT20.COM KKR vs RR LIVE TOSS Update eoin morgan sanju samson toss history Sharjah pitch report KKR vs RR probable playing XI injury updates 

KKR vs RR LIVE TOSS Update eoin morgan sanju samson toss history Sharjah pitch report KKR vs RR probable playing XI injury updates 

आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स ने चार बदलाव किए हैं। प्लेइंग इलेवन में लायम लिविंगस्टन, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट और अनुज रावत की वापसी हुई है। कोलकाता ने टिम साउदी की जगह लॉकी फ़र्ग्यूसन को शामिल किया गया है।

यह दोनों ही टीमों का इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला है, ऐसे में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों के पास यह आखिरी मौका है। एक नजर प्वॉइंट्स पर डालें तो केकेआर की टीम 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं राजस्थान की टीम 10 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। अगर आज राजस्थान की टीम केकेआर को हराने में कामयाब रहती है तो वह भी 12 अंकों के साथ मुंबई और केकेआर की बराबरी कर लेगी। ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है ऐसे में टॉस इस मैच में अहम भूमिका निभा सकता है।

प्लेइंग इलेवन 

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (w/c), ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

 

 

आइए जानते हैं इस  सीजन में दोनों टीमों के टॉस के परिणाम-

KKR vs RR Head to Head IPL 2021: यहां जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और इंजरी अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- IPL 2021 में अब तक टॉस और मैच के परिणाम

कुल मैच - 13

टॉस जीता: 6

टॉस हारा: 7
टॉस जीतने के बाद मैच का परिणाम: 3/6 जीत
टॉस हारने के बाद मैच का परिणाम: 3/7 जीत

SRH vs KKR: SRH का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला: KKR 10 रन से जीता
KKR vs MI: KKR ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला: MI 10 रन से जीता
RCB vs KKR: RCB ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला: RCB 38 रन जीता
KKR vs CSK: KKR ने जीता टॉस, गेंदबाजी चुनी: CSK ने दर्ज की 18 रन से जीत
RR vs KKR: RR का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला : RR 6 विकेट से जीता
PBKS vs KKR: KKR ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी: KKR 5 विकेट से जीता
DC vs KKR: DC ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला: DC 7 विकेट से जीता
RCB vs KKR: RCB जीता टॉस, बैटिंगा का फैसला: KKR 9 विकेट से जीता
MI vs KKR - KKR का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला : KKR 7 विकेट से जीता
CSK vs KKR - केकेार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, सीएसके ने मैच 2 विकेट से जीता
KKR vs DC - केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और मैच 3 विकेट से जीता
KKR vs PBKS - पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला और मैच 5 विकेट से जीता
KKR vs SRH - हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, केकेआर ने मैच 6 विकेट से जीता

टी20 विश्व कप के बाद पद छोड़ेंगे टीम इंडिया के ट्रेनर निक वेब

राजस्थान रॉयल्स (RR)- IPL 2021 में अब तक टॉस और मैच के परिणाम

मैच खेले- 13

टॉस जीते- 7
टॉस हारे- 6
टॉस जीतने के बाद मैच जीते- 3/7
टॉस हारने के बाद मैच जीते- 2/6

SRH vs KKR - SRH ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला - KKR ने 10 रन से जीत दर्ज की
SRH vs RCB - SRH ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला किया - RCB ने 6 रन से जीत दर्ज की
MI vs SRH - MI ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला - MI ने 13 रन से जीत दर्ज की
PBKS बनाम SRH - PBKS ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला - SRH ने 9 विकेट से जीत दर्ज की
SRH बनाम DC - DC ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी करने का फैसला - DC ने सुपर ओवर से जीता
CSK बनाम SRH - SRH ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला - CSK ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
RR बनाम SRH - SRH ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला- RR ने 55 रन से जीत दर्ज की
DC बनाम SRH - SRH ने टॉस जीता और गेंदबाजी का विकल्प चुना - DC ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
SRH बनाम PBKS - SRH ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया - PBKS 5 रन से जीता
SRH vs RR- राजस्थान ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, 7 विकेट से जीता हैदराबाद
RR vs RCB: बैंगलोर ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला और मैच 7 विकेट से जीता
RR vs CSK - राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और मैच 7 विकेट से जीता
RR vs MI - मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और मैच 8 विकेट से जीता

Happy Birthday Zaheer Khan : भारत का एक ऐसा गेंदबाज जिसने डेब्यू मैच में 10 विकेट लेकर मचा दी थी सनसनी!

KKR vs RR पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2020 में हमने जो शारजाह कि पिच देखी थी वैसी पिच आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में दिखाई नहीं दे रही है। यह पिच अब काफी धमी हो गई है जिसकी वजह से टीमें बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पा रही है। ऐसे में आज भी लो स्कोरिंग मैच देखने की उम्मीद है।

KKR vs RR इंजरी अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स - आंद्रे रसेल और लॉकी फर्ग्यूसन दोनों ने प्रशिक्षण शुरू कर दिया है, लेकिन उनकी मैच फिटनेस का अंदाजा किसी को भी नहीं है।

राजस्थान रॉयल्स - एविन लुईस ने MI के खिलाफ टखने पर चोट लगी थी और फिजियो द्वारा देखभाल की जरूरत थी। उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी लेकिन इसके अलावा शिविर में चोट की कोई चिंता नहीं है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement