Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. KKR vs RR Head to Head IPL 2021: यहां जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और इंजरी अपडेट

KKR vs RR Head to Head IPL 2021: यहां जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और इंजरी अपडेट

IPL 2021 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स गुरूवार को अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 07, 2021 15:39 IST
KKR vs RR Head to Head IPL 2021
Image Source : IPLT20.COM KKR vs RR Head to Head IPL 2021

IPL 2021 के 54वें मुकाबले में दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स गुरूवार को अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। KKR को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में बड़ी जीत हासिल करनी होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 13 मैचों में 12 अंक के साथ इस समय तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। कोलकाता चैम्पियन मुंबई इंडियंस से नेट रन रेट के हिसाब से आगे है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है और प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है। इस मुकाबले में राजस्थान नजरें केकेआर की उम्मीदें तोड़ने की होगी।

स्क्वाड

आंद्रे रसेल और लॉकी फर्ग्यूसन दोनों ही फिट हो चुके हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि आज के अहम मैच में दोनों को जगह मिलती है या नहीं। रसेल लोअर मिडिल आर्डर में अपने दम पर मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं जबकि फर्ग्यूसन ने इस सीजन लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायाण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट।

CSK vs PBKS Live Streaming IPL 2021: देखें चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम पंजाब किंग्स का मैच Online On Hotstar

राजस्थान रॉयल्स टीम में चोट का कोई मसला नहीं हैं और सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं। इस आखिरी मुकाबले में राजस्थान की टीम अपना पूरा दम लगाना चाहेगी।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर।

हेड टू हेड 

कुल मैच: 23

KKR जीता: 12
RR वोन: 9

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement