Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. KKR vs RCB IPL 2021: आंद्रे रसेल की आग उगलती यॉर्कर पर एबी डी विलियर्स गोल्डन डक पर हुए बोल्ड, देखें वीडियो

KKR vs RCB IPL 2021: आंद्रे रसेल की आग उगलती यॉर्कर पर एबी डी विलियर्स गोल्डन डक पर हुए बोल्ड, देखें वीडियो

रसेल पहली बार इस फॉर्मेट में डी विलियर्स को आउट करने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले डी विलियर्स 2015 में गोल्डन डक पर आउट हुए थे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 20, 2021 20:41 IST
KKR vs RCB IPL 2021: AB de Villiers' golden duck on Andre Russell's fiery yorker, WATCH Video
Image Source : IPLT20.COM KKR vs RCB IPL 2021: AB de Villiers' golden duck on Andre Russell's fiery yorker, WATCH Video

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2021 का 31वां मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। कोहली का यह फैसला अभी तक टीम के हित में जाता हुआ नहीं दिख रहा है क्योंकि 53 रन पर उनके 4 उपरी क्रम के बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं जिनमें विराट कोहली और एबी डी विलियर्स जैसे बड़े नाम भी शामिल है।

IPL 2021, KKR vs RCB : 200वें मैच को यादगार बनाने से चूके विराट कोहली, नहीं बना सके यह रिकॉर्ड

इन सभी विकेटों में एबी डी विलियर्स का विकेट सबसे खास रहा। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबीडी जब भी मैदान पर उतरते हैं तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों की सांसे बढ़ जाती है। अगर गेंदबाज उन्हें जल्दी आउट नहीं कर पाते तो डी विलियर्स अपने ही अंदाज में उनकी धुनाई करते हुए दिखाई देते हैं। ये गुरुमंत्र आज आंद्रे रसेल लेकर मैदान में उतरे थे। 

रसेल ने 9वें ओवर की चौथी गेंद पर एबी डी विलियर्स को तेज तर्रार यॉर्कर गेंद डाली जिसे वह समझ नहीं पाए और गेंद उनके पैड पर लगते हुए विकेट से टकरा गई। एबी डी विलियर्स इस तरह आईपीएल में 5वीं बार गोल्डन डक पर आउट हुए। वहीं रसेल पहली बार इस फॉर्मेट में उन्हें आउट करने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले डी विलियर्स 2015 में गोल्डन डक पर आउट हुए थे।

न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे से मना करने पर तिलमिलाया PCB, पकड़ी ऐसी जिद

एबी डी विलियर्स को आईपीएल में गोल्डन डक पर आउट करने वाले गेंदबाज

Albie Morkel, 2008

S Tyagi, 2009
J Kallis, 2012
K Richardson, 2014
M Henriques, 2015
Andre Russell, 2021*

बात मुकाबले की करें तो खबर लिखे जाने तक आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल के साथ सचिन बेबी मौजूद हैं। आरसीबी के पास अभी 9 ओवर बाकी है ऐसे में टीम 140-150 रन के आंकड़े तक पहुंचना चाहेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement