कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचने के लिए कमाल का उलटफेर किया है। उनका सामना आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा। इस महामुकाबले से पहले केकेआर ने एक खास वीडियो साझा किया है जिसमें टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम टीम का मनोबल बढ़ा रहे हैं।
जब भारत में आईपीएल 2021 का सीजन शुरू हुआ था, केकेआर टेबल पर काफी नीचे थी। उन्होंने सात में से पांच मुकाबले गंवाए थे। वे दूसरे चरण में सिर्फ दो जीत के साथ आई थी। ऐसे में उनके लिए क्वॉलीफाई करना नामुमकिन नजर आ रहा था। लेकिन केकेआर ने मैक्कुलम और इयोन मोर्गन के नेतृत्व में कमाल कर दिखाया।
यूएई लेग में अपने सात लीग मैचों में कोलकाता ने पांच मैच जीते और मुंबई इंडियंस को नेट रन रेट में पीछे छोड़ कर टेबल पर चौथा स्थान हासिल कर प्लेऑफ में प्रवेश किया था। फिर एलिमिनेटर में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को हराया उसके बाद क्वॉलीफायर 2 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को हरा कर फाइनल में जगह बना ली थी।
मैक्कुलम में अपनी टीम से यूएई लेग से पहले एक बात कही थी, वो सच होती नजर आ रही है। उन्होंने कहा था, "सोचो चीजें बदल जाएं। पांच हफ्तों में दो जीत के बाद हम ट्रॉफी के साथ खड़े हों। वो सफर सोचो। उन कहानियों के बारे में सोचो जो आप बताओगी, वो अनुभव जो साझा करोगे। यही हमारे सामने है। इससे हमें खुशी और उत्साह मिलना चाहिए। हमारे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है और यही हमें खतरनाक बनाता है।"
CSK vs KKR IPL 2021 Final: यहां जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और इंजरी अपडेट
गौरतलब है कि 2021 आईपीएल इस टीम का तीसरा फाइनल मुकाबला होगा। दो बार उन्होंने फाइनल में कदम रखा और टाइटल जीता। साल 2012 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा कर अपना पहला फाइनल जीता था। दूसरी बार साल 2014 में कोलकाता ने पंजाब को हरा कर टाइटल जीता था। कोलकाता को दोनों ट्रॉफी कप्तान के तौर पर गौतम गंभीर और हेड कोच के तौर पर ट्रेवल बेलिस ने जिताई थी।