Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : सनराइजर्स के खिलाफ मिली जीत को केकेआर के कप्तान मोर्गन ने बताया बेहतरीन

IPL 2021 : सनराइजर्स के खिलाफ मिली जीत को केकेआर के कप्तान मोर्गन ने बताया बेहतरीन

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनारइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: October 03, 2021 23:37 IST
KKR, SRH, IPL, IPL 2021, Sports, cricket- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM KKR vs SRH

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनारइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केकेआर सीजन-14 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस जीत के बाद टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

मैच के बाद मोर्गन ने कहा, ''विकेट एक अलग चीज है लेकिन आपको परिस्थितियों के अनुकूल होने की जरूरत है, अच्छी गेंदबाजी, अच्छी फील्डिंग करने की जरूरत है। हमने इन सभी क्षेत्रों में काफी सुधार किया है।'' 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को रखा बरकरार

उन्होंने कहा, ''गिल ने शानदार बल्लेबाजी। शाकिब की वापसी भी काफी अच्छी थी। उनके जैसे अनुभवी प्लेयर को बुलाने से टीम में गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी में गहराई आई है। आज उनका बहुत बड़ा प्रभाव था।''

मोर्गन ने कहा, पिछले साल प्लेऑफ से चूकने के बाद, हमें पता था कि हमारी टीम अच्छी है और क्वालीफाई कर सकती है। हम अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमने वास्तव में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है।''

यह भी पढ़ें- RCB vs PBKS, IPL 2021 : आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली बनी तीसरी टीम

वहीं सीजन-14 में सनराइजर्स की 10वीं हार थी। इस हार के बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा, ''इस विकेट पर कम से कम 150 का स्कोर ठीक-ठाक होता। कम स्कोर का बचाव करते हुए गेंदबाजी करना कठिन काम था। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जब हम बल्ले से आखिरी 3-4 ओवरों तक पहुंचे तो हम 150 रन बनाना चाहते थे।''

उन्होंने कहा, ''हम चाहते थे कि हमारी कुछ साझेदारियां हों। हालांकि हम सफल नहीं हुए।यह खेल का हिस्सा है। हम नेट्स में मलिक का सामना कर रहे हैं - वह बहुत तेज हैं। वह काफी विशेष खिलाड़ी हैं।''

यह भी पढ़ें- RCB vs PBKS IPL 2021 Orange Cap: गायकवाड़ को पछाड़ केएल राहुल नंबर-1 पर आए

आपको बता दें कि मुकाबले में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 115 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में केकेआर की टीम ने 2 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट खोकर 119 रन बनाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement