Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. MI vs PBKS: टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन और 300 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने किरॉन पोलार्ड

MI vs PBKS: टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन और 300 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने किरॉन पोलार्ड

7वां ओवर डालने आए पोलार्ड ने सबसे पहले अपने हम वतन क्रिस गेल को दूसरे गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर कप्तान केएल राहुल को आउट किया और टी20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 28, 2021 20:35 IST
Kieron Pollard completes 300 wickets in T20 cricket by dismissing KL Rahul MI vs PBKS- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Kieron Pollard completes 300 wickets in T20 cricket by dismissing KL Rahul MI vs PBKS

मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड ने पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को आउट कर टी20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन और 300 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।। बता दें, आईपीएल 2021 का 42वां मुकाबले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

IPL 2021: राहुल को जीवनदान देकर क्रुणाल ने दिखाई खेल भावना, जानें पूरा माजरा

इस मैच से पहले किरॉन पोलार्ड के नाम टी20 क्रिकेट में 298 विकेट थे। 7वां ओवर डालने आए पोलार्ड ने सबसे पहले अपने हम वतन क्रिस गेल को दूसरे गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर कप्तान केएल राहुल को आउट किया और टी20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए।

किरॉन पोलार्ड से पहले ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, सुनील नरेन, लासिथ मलिंगा, राशिद खान, शाकिब अल हसन, सोहेल तनवीर, वाहब रियाज, शाहिद अफरीदी और आंद्रे रसेल टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर चुके हैं।

KKR vs DC: सुनील नरेन ने एक ओवर में पलटी बाजी, कगिसो रबाडा की जमकर की धुनाई

पोलार्ड आईपीएल के अलावा दुनिया की तमाम लीग में हिस्सा लेते हैं। पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के अलावा एडिलेड स्ट्राइकर्स, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, केप कोबरा, ढाका डायनामाइट्स, ढाका ग्लैडिएटर्स, कराची किंग्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मुल्तान सुल्तान्स, पेशावर जाल्मी, समरसेट, साउथ ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया स्टार्स, स्टैनफोर्ड सुपरस्टार्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, त्रिनिदाद और टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए ये मुकाम हासिल किया।

IPL 2021 KKR vs DC: मैच गंवा कर दुखी नजर आए पंत, बताया हार का कारण

बात मुकाबले की करें तो मुंबई की टीम में दो बदलाव हुए हैं ईशान किशन की जगह सौरभ तिवारी और मिल्स की जगह नाथन कुल्टर नाइल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वहीं पंजाब की टीम में मंदीप सिंह को पंजाब ने खिलाया है।

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w/c), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement