चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को एक 'परिवार' कहा जाता है और वे 'डैडीज आर्मी' के नाम मशहूर हैं क्योंकि इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी 30 साल से ऊपर के हैं। कप्तान एमएस धोनी भी 40 वर्ष के हैं। जब भी सीएसके कोई मैच खेलती है, उनका परिवार उनको चीयर करने आता है। इस टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। इस फ्रेंचाइजी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें चेन्नई के खिलाड़ियों के बच्चे कैंप में मस्ती कर रहे हैं। धोनी की बेटी जीवा को भी इस वीडियो में दिखाया गया है जो अपने पिता को चेज करती दिख रही है।
सीएसके ने एक अन्य वीडियो भी शेयर किया जिसमें धोनी लंबे-लंबे छक्के जड़ रहे हैं। धोनी समेत टीम के खिलाड़ी फिर गेंद भी ढूंढ़ रहे हैं।
हालांकि ये कोई नई बात नहीं है, आए दिन सीएसके के सोशल मीडिया हैंडल से उनकी फोटो या वीडियो शेयर की जाती है। अब सीएसके ने कुछ ही दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें धोनी वॉलीबॉल खेल रहे थे।
19 सितंबर से आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने से पहले धोनी ट्रेनिंग के बीच काफी एंजॉय कर रहे हैं। सीएसके के थाला धोनी को इससे पहले कई खेल खेलते हुए देखा जा चुका है। हाल ही में वे फुटबॉल और फिर स्नूकर खेलते नजर आए थे।
CSK ने शेयर किया धोनी के 'हॉलीडे, वॉलीडे' का खास Video, जरूर देखें
बीसीसीआई ने यूएई लेग के लिए जो शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक पहला मुकाबला 19 सितंबर को यूएई में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।