Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. कार्तिक त्यागी ने बताया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह के साथ कैसी थी उनकी पहली मुलाकात

कार्तिक त्यागी ने बताया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह के साथ कैसी थी उनकी पहली मुलाकात

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज बुमराह ने पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवरों की शानदार गेंदबाजी के बाद त्यागी की प्रशंसा की थी।   

Reported by: Bhasha
Published : September 24, 2021 20:13 IST
Karthik Tyagi told how was his first meeting with Jasprit Bumrah on Australia tour
Image Source : IPLT20.COM Karthik Tyagi told how was his first meeting with Jasprit Bumrah on Australia tour

अबुधाबी। राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने कहा कि पिछले साल नेट गेंदबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से काफी कुछ सीखने को मिला। इस दौरान उन्हें अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से भी काफी कुछ सीखने को मिला। त्यागी ने आखिरी ओवर में चार रन का बचाव कर अपनी इंडियन प्रीमियर लीग टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ मंगलवार को यादगार जीत दिलवायी। 

त्यागी ने कहा, ‘‘ जब मैं ऑस्ट्रेलिया गया था तो मैंने बहुत कुछ सीखा। बहुत सारे खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी एक युवा टूर्नामेंट जीत सकता है और मैं भी भारत के लिए मैच जीतना चाहता हूं।’’ 

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज बुमराह ने पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवरों की शानदार गेंदबाजी के बाद त्यागी की प्रशंसा की थी। 

त्यागी ने कहा, ‘‘जब मैं ऑस्ट्रेलिया गया तो मैं जसप्रीत भैया के पास जाने में घबरा रहा था लेकिन वह मेरे पास आये और मुझसे कई चीजों पर चर्चा की और यह मेरे लिए एक बड़ा क्षण था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर जब मैंने देखा कि उन्होंने मेरे बारे में ट्वीट किया है तो मुझे बहुत खुशी हुई क्योंकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से हैं और वह मेरे आदर्श हैं और उन्होंने मेरे बारे में ट्वीट किया है।’’ 

इस मैच के आखिरी ओवर में पंजाब की टीम को जीत के लिए चार रन चाहिए थे जब इस युवा गेंदबाज ने सिर्फ एक रन दिया और दो विकेट चटकाये जिससे टीम ने दो रन की यादगार जीत दर्ज की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement