आईपीएल 2021 का 36वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। पिछले मैच में जहां राजस्थान के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अपने परफॉर्मेंस को खत्म किया था, वहीं से उन्होंने दिल्ली के खिलाफ शुरुआत की। अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने इनफॉर्म बल्लेबाज शिखर धवन को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा।
DC vs RR, Live Score IPL 2021 :
पारी का तीसरा ओवर लेकर आए कार्तिक त्यागी ने पहली गेंद पर धवन को हाथ खोलने की जगह नहीं दी। ऐसे में धवन पैरों के पास शॉट खेलकर एक रन लेना चाहते थे, लेकिन भाग्य का साथ उन्हें नहीं मिला और गेंद सीधा विकेट पर जाकर लगी।
बता दें, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अभी तक संजू सैमसन का यह फैसला टीम के हित में रहा है। दिल्ली ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 ही रन बनाए हैं।
DC vs RR Head to Head IPL 2021: कौन किस पर रहा है भारी, जानें क्या हो सकता है आज का प्लेइंग-XI
बात दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की करें तो राजस्थान ने क्रिस मोरिस और एवन लुईस को बाहर कर डेविड मिलर और तबरेज शमशी को जगह दी है, वहीं दिल्ली ने मार्कस स्टॉयनिस की जगह ललित यादव को खिलाया है।
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन - यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज़ शम्सी