Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : सुपरओवर से परेशान हो गए हैं केन विलियमसन, सनराइजर्स को दिल्ली के हाथों मिली हार के बाद छलका उनका दर्द

IPL 2021 : सुपरओवर से परेशान हो गए हैं केन विलियमसन, सनराइजर्स को दिल्ली के हाथों मिली हार के बाद छलका उनका दर्द

विश्व कप 2019 के फाइनल में भी इंग्लैंड ने सुपर ओवर में स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की गिनती के आधार पर न्यूजीलैंड को हराया था।  

Edited by: Bhasha
Published : April 26, 2021 15:25 IST
Kane Williamson, superover, Sunrisers vs Delhi, cricket, sports
Image Source : IPLT20.COM Kane Williamson

विश्व कप हो या आईपीएल, केन विलियमसन सुपर ओवर में मिलने वाली हार से परेशान हो चुके हैं । दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में पराजय झेलनी पड़ी। 

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा ,‘‘ मैं सुपर ओवर की हार से तंग आ चुका हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पूरे मैच में जब भी सुपर ओवर होता है तो काफी सकारात्मक चीजें निकलती है । क्रिकेट वाकई अप्रत्याशित है जिसमें मैच टाई हो जाते हैं लेकिन काफी रोमांचक था । मैच से हमारे लिये काफी कुछ सकारात्मक था ।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 | ऋषभ पंत ने सुपर ओवर में अक्षर पटेल पर खेला जुआ, खिलाड़ी ने ये कारनामा कर रचा इतिहास

विश्व कप 2019 के फाइनल में भी इंग्लैंड ने सुपर ओवर में स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की गिनती के आधार पर न्यूजीलैंड को हराया था।

विलियमसन ने कहा ,‘‘ इस प्रारूप में काफी कम अंतर होता है। हमें खेल के बाकी पहलुओं में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यदि ऐसा कर सके तो नतीजे सकारात्मक रहेंगे।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement