Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 के शेष मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा नहीं होंगे जोस बटलर?

IPL 2021 के शेष मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा नहीं होंगे जोस बटलर?

बटलर ने कहा, "आमतौर पर आईपीएल का किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से टकराव नहीं होता। अगर होगा तो इंग्लैंड को तरजीह मिलेगी।"

Reported by: IANS
Published : June 22, 2021 16:29 IST
jos buttler hints to skip ipl 2021 second half in september
Image Source : GETTY jos buttler hints to skip ipl 2021 second half in september

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने सितंबर के मध्य में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आईपीएल 2021 के शेष मुकाबलों से खुद को बाहर कर लिया है। आईपीएल 2021 का आयोजन अप्रैल में हुआ था लेकिन कोरोना के मामले सामने आने के बाद इसे मई में बीच में ही स्थगित कर दिया था। इसके शेष मुकाबले यूएई में होने हैं।

बटलर ने कहा, "आमतौर पर आईपीएल का किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से टकराव नहीं होता। अगर होगा तो इंग्लैंड को तरजीह मिलेगी।"

30 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा कि वह इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के क्रिकेट निदेशक एश्ले गाइल्स पर यह फैसला छोड़ते हैं कि वह इस पर आईपीएल और इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता पर निर्णय लें।

बटलर ने कहा, "हम वहां खेलेंगे जहां गाइल्स कहेंगे। मैं ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहता हूं। आप हमेशा सभी चीजों के लिए उपलब्ध रहना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि इसका कोई सही जवाब है। हमने काफी क्रिकेट खेला है और सभी आगे भी ऐसा करना चाहेंगे।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement