Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : संजय बांगर के मुताबिक जडेजा बन गए हैं अब बेहतर बल्लेबाज

IPL 2021 : संजय बांगर के मुताबिक जडेजा बन गए हैं अब बेहतर बल्लेबाज

Reported by: Bhasha
Published : April 25, 2021 22:01 IST
IPL 2021 : संजय बांगर के...
Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 : संजय बांगर के मुताबिक जडेजा बन गए हैं अब बेहतर बल्लेबाज

मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाजी सलाहकार संजय बांगड़ ने रविवार को कहा कि रविंद्र जडेजा में एक बल्लेबाज के रूप में काफी सुधार हुआ है और उन्होंने यहां इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के आलराउंडर के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें मैच का रुख पलटने वाला करार दिया।

जडेजा के नाबाद 62 रन के दम पर सीएसके ने चार विकेट पर 194 रन बनाये और फिर आरसीबी को नौ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया। जडेजा ने 13 रन देकर तीन और इमरान ताहिर ने 16 रन देकर दो विकेट लिये। जडेजा ने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 37 रन बनाये।

बांगड़ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हां, जब से वह (जडेजा) नियमित रूप से टेस्ट प्रारूप में खेल रहा है तब उसे उसने काफी आत्मविश्वास हासिल किया है तथा वह यहां तक कि विदेशों में भी टीम में योगदान दे रहा है। अब वह बेहतर बल्लेबाज बन गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और हम सभी जानते हैं कि उसमें काफी क्षमता है और वह ऐसा बल्लेबाज है जो घरेलू स्तर पर तीन तिहरे शतक लगा चुका है। इसलिए यह देखकर अच्छा लगा कि वह भारतीय टीम और सीएसके की तरफ से अपना योगदान दे रहा है।’’ बांगड़ ने कहा, ‘‘आज उसने मैच का रुख पलटा और पूरा श्रेय सीएसके को जाता है। उसने खेल के हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement