Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : KKR की जीत के हीरो वेंकटेश अय्यर की तारीफ में कप्तान मोर्गन ने पढ़े कसीदे

IPL 2021 : KKR की जीत के हीरो वेंकटेश अय्यर की तारीफ में कप्तान मोर्गन ने पढ़े कसीदे

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपना पहला मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर की जमकर प्रशंसा की।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 21, 2021 13:15 IST
IPL 2021 : KKR की जीत के हीरो...
Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 : KKR की जीत के हीरो वेंकटेश अय्यर की तारीफ में कप्तान मोर्गन ने पढ़े कसीदे

अबुधाबी। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपना पहला मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर की प्रशंसा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के इस बल्लेबाज की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ नाबाद पारी उस ‘आक्रामकता’ का प्रतीक है जैसी क्रिकेट उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना चाहती है।

IPL 2021 PBKS v RR : टॉप-4 में जगह बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी पंजाब और राजस्थान की टीम

आरसीबी को 92 रन पर आउट करने के बाद केकेआर ने सलामी बल्लेबाज अय्यर (नाबाद 41) और शुभमन गिल (48) की पारियों से 10 ओवर शेष रहते ही नौ विकेट से जीत दर्ज की। मोर्गन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वेंकी ने जिस तरह की पारी खेली, वह बेजोड़ थी। निश्चित तौर पर हम इसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हमारी टीम में बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।’’

LIVE Streaming PBKS v RR : यहां जानिए कब और कहां देख सकते हैं PBKS v RR का मुकाबला

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रैंडन मैकुलम की तरह खेलना, मतलब आक्रामक होकर खेलना और हम ऐसा ही खेलना चाहते हैं।’’ मोर्गन ने कहा, ‘‘भले ही उसने बहुत आक्रामक बल्लेबाजी की लेकिन उसने अपनी पूरी पारी में नियंत्रण भी बनाये रखा। शुभमन के साथ उसकी पहली विकेट की साझेदारी देखने में मजा आया।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement