Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी से मुंबई इंडियंस ने खड़ा किया आईपीएल का 6ठां सबसे बड़ा स्कोर

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी से मुंबई इंडियंस ने खड़ा किया आईपीएल का 6ठां सबसे बड़ा स्कोर

बई इंडियंस ने इस दौरान आईपीएल में अपने सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ा। इससे पहले मुंबई ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2016 में 223 रन बनाए थे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 08, 2021 21:56 IST
Ishan Kishan and Suryakumar Yadav Mumbai Indians made the 6th highest score of IPL
Image Source : IPLT20.COM Ishan Kishan and Suryakumar Yadav Mumbai Indians made the 6th highest score of IPL

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 235 रनों का स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल के इतिहास का 6ठां सबसे बड़ा स्कोर है। मुंबई को इस स्कोर तक पहुंचाने में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने क्रमश:84 और 82 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने इस दौरान आईपीएल में अपने सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ा। इससे पहले मुंबई ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2016 में 223 रन बनाए थे।

Highest totals In IPL

आरसीबी  263/5

आरसीबी  248/3
सीएसके  246/5
केकेआर  245/6
सीएसके  240/5
आरसीबी  235/1, एमआई   235/9

Mumbai Highest totals In IPL

230/7 आज*
223/6 v PBKS Mumbai 2016
219/6 v CSK Delhi 2021
218/7 v DC Delhi 2010

इशान ने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के मारे जबकि सूर्यकुमार ने 13 चौके और तीन छक्के जड़े। मुंबई का इससे पहले सर्वाच्च स्कोर छह विकेट पर 223 रन था जो उसने किंग्स इलेवन के खिलाफ 2017 सत्र में बनाया था। जेसन होल्डर हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 52 रन खर्च किए। राशिद खान ने 40 जबकि अभिषेक शर्मा ने चार रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। उमरान मलिक ने 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि सिद्धार्थ कौल ने 56 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। 

हैदराबाद की ओर से मोहम्मद नबी ने पांच कैच लपके जो आईपीएल का नया रिकॉर्ड है। मुंबई इंडियन्स को अगर प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करना है जो सनराइजर्स को कम से कम 171 रन से हराना होगा यानी 65 या इससे कम के स्कोर पर रोकना होगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद इशान ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। इशान ने पहले ओवर में मोहम्मद नबी पर छक्का जड़ने के बाद अगले ओवर में सिद्धार्थ कौल पर लगातार चार चौके मारे। 

रोहित ने नबी पर अपना पहला चौका जड़ा जबकि इशान ने इस स्पिनर पर दो और चौके मारे। इशान ने जेसन होल्डर पर छक्के के साथ चौथे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने ओवर की अंतिम दो गेंद पर दो और चौके जड़े और सिर्फ 16 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल 2021 का सबसे तेज अर्धशतक है। इशान आईपीएल पारी के पहले चार ओवर में अर्धशतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने 2018 में तत्कालीन दिल्ली डेयरडेविल्स और इसके अगले साल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ यह कारनामा किया। राशिद खान ने हालांकि छठे ओवर में रोहित को नबी के हाथों कैच कराके 80 रन की साझेदारी का अंत किया। 

उन्होंने 18 रन बनाए। मुंबई ने पावर प्ले में एक विकेट पर 83 रन बनाए। इशान ने राशिद पर छक्के के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए हार्दिक पंड्या (10) ने भी इसी ओवर में छक्का जड़ा लेकिन होल्डर ने उन्हें जेसन रॉय के हाथों कैच करा दिया। युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अगले ओवर में इशान को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके मुंबई को बड़ा झटका दिया। उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और चार छक्के मारे। 

अभिषेक शर्मा ने पोलार्ड (13) और जेम्स नीशाम (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर मुंबई को दोहरा झटका दिया। सूर्यकुमार ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए कौल की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। सूर्यकुमार ने राशिद पर भी छक्का जड़ा लेकिन इस लेग स्पिनर ने कृणाल पंड्या (09) को नबी के हाथों कैच करा दिया। सूर्यकुमार ने कौल 17वें ओवर में कौल पर तीन चौके मारे और इस दौरान 24 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। होल्डर ने नाथन कोल्टर नाइल (03) को पवेलियन भेजा लेकिन सूर्यकुमार ने उनकी लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा और फिर अगले ओवर में उमरान पर भी लगातार तीन चौके जड़े। पारी के अंतिम ओवर में होल्डर ने पीयूष चावला (00) और सूर्यकुमार को आउट किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement