Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. न्यूजीलैंड में भारत से यात्रा प्रतिबंध के कारण आईपीएल खिलाड़ियों को हो सकती है परेशानी

न्यूजीलैंड में भारत से यात्रा प्रतिबंध के कारण आईपीएल खिलाड़ियों को हो सकती है परेशानी

कप्तान केन विलियमसन, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन के अलवा न्यूजीलैंड के 10 खिलाड़ी आईपीएल में भाग ले रहे है।   

Reported by: Bhasha
Published : April 09, 2021 17:49 IST
IPL players may face trouble due to travel ban from India in New Zealand
Image Source : GETTY IMAGES IPL players may face trouble due to travel ban from India in New Zealand 

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में रविवार से भारत से आने वाले यात्रियों के लिए प्रतिबंध लागू हो रहा है जिसके कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग ले रहे उनके खिलाड़ियों को मई-जून में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला और फिर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए सीधे ब्रिटेन जाना पड़ सकता है। 

क्या आपने देखा राहुल द्रविड़ का 'गुस्से वाला अवतार'? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO

कप्तान केन विलियमसन, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन के अलवा न्यूजीलैंड के 10 खिलाड़ी आईपीएल में भाग ले रहे है। 

IPL 2021 में इस नायाब तरीके को अपनाएंगे झाय रिचर्डसन, BBL में हुआ था कारगर

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के सार्वजनिक मामलों के प्रबंधक रिचर्ड ब्रुक ने ‘न्यूजीलैंड हेरल्ड’ ने कहा,‘‘हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के संपर्क में हैं, क्योंकि टूर्नामेंट लंबा चलेगा।’’ 

भारत में कोविड-19 के बढते मामलों के कारण न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने गुरुवार को 11 से 28 अप्रैल को भारत से यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है। 

कप्तान विशाल उप्पल ने माना, फेड कप में आक्रामक खेलेगी भारतीय टेनिस टीम

ब्रुक ने कहा, ‘‘अगर जरूरत हुई तो हम किसी भी अकास्मिक स्थिति पर चर्चा लिए तैयार हैं। अगर कोई खिलाड़ी कोविड-19 की चपेट में आता है तो भी वह इंग्लैंड में भी रह सकता है।’’ 

न्यूजीलैंड को 25 मई से 14 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट के बाद 18 जून से भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है। 

भारत में पिछले कुछ दिनों से रोजाना कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement