Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : RCB हेड कोच सिमॉन कैटिच ने बताया, युजवेंद्र चहल की क्या है खासियत

IPL 2021 : RCB हेड कोच सिमॉन कैटिच ने बताया, युजवेंद्र चहल की क्या है खासियत

आरसीबी को आईपीएल के इस सत्र के अपने पहले मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस के साथ शुक्रवार को यहां एम ए चिदंबरम स्टेडियम में सामना करना है।

Reported by: IANS
Updated : April 07, 2021 14:28 IST
Simon Katich
Image Source : TWITTER - @RCBTWEETS Simon Katich

चेन्नई| रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच सिमॉन कैटिच ने टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की सराहना करते हुए उन्हें प्रतिभाशाली और स्मार्ट गेंदबाज बताया है। उनका मानना है कि चहल आईपीएल के इस सत्र के लिए टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं।

आरसीबी को आईपीएल के इस सत्र के अपने पहले मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस के साथ शुक्रवार को यहां एम ए चिदंबरम स्टेडियम में सामना करना है।

कैटिच ने कहा, "हमें पता होता कि सीनियर खिलाड़ी मुकाबले जीतने के लिए अंत तक लड़ते हैं। सभी को पता है कि चहल काफी प्रतिभाशाली और स्मार्ट गेंदबाज हैं।"

30 वर्षीय चहल ने आईपीएल के पिछले सीजन में 15 मैचों में 21 विकेट लिए थे और वह पांचवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

ये भी पढ़े - IPL 2021 : 3 धाकड़ खिलाड़ी जो अपने पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स को दिला सकते हैं ख़िताब

कैटिच ने कहा, "हमने चहल से टीम के सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए कहा। हमने देखा है कि उन्होंने पावरप्ले में गेंदबाजी की है। उन्होंने हमें कभी निराश नहीं किया और पिछले सीजन में 21 विकेट लिए। कठिन समय में चहल ने अपनी गेंदबाजी से हमें कई मुकाबले जिताए हैं।"

ये भी पढ़े - IPL 2021 में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे स्टीव स्मिथ, रिकी पोंटिंग ने बताया प्लान 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement