Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021: विराट कोहली ने बताया इन दो खिलाड़ियों ने आरसीबी को दिया नया आयाम

IPL 2021: विराट कोहली ने बताया इन दो खिलाड़ियों ने आरसीबी को दिया नया आयाम

आरसीबी सात मैचों में पांच जीत के साथ लीग तालिका में फिल्हाल तीसरे स्थान पर है, लेकिन कप्तान ने कहा कि टीम दूसरे चरण की शुरुआत उसी जुनून और प्रतिबद्धता के साथ करेगी जो उन्होंने अप्रैल-मई में दिखाई थी। 

Reported by: IANS
Published on: September 18, 2021 18:35 IST
IPL 2021: Virat Kohli told that these two players have given a new dimension to RCB- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IPL 2021: Virat Kohli told that these two players have given a new dimension to RCB

दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा और दुशमंता चमीरा के आने से टीम को नया आयाम मिला है लेकिन वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले चरण के अच्छे प्रदर्शन को हल्के में नहीं लेंगे। आईपीएल के 14वें सत्र के दौरान मई में बायो-बबल में कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले मिलने के बाद स्थगित कर दिया था। इसके बचे हुए मैचों को रविवार से यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में खेला जाएगा। कोहली ने दूसरे चरण के शुरू होने से पहले टीम की नीली जर्सी के लॉन्च करने के मौके पर पर पहले चरण में भाग लेने वाले एडम जम्पा और केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ियों को याद किया। 

कोहली ने कहा, ‘‘हमने बदलाव किए हैं, हमें उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी मिले हैं। पहले चरण में हमारे साथ रहे केन रिचर्डसन, एडम जम्पा ने दूसरे चरण में नहीं खेलने का फैसला किया। उनके इस फैसले को समझा जा सकता है।’’ 

IPL 2021 CSK vs MI: 'एल क्लासिको' मुकाबले में इन खिलाड़ियों ने भिखेरा जलवा, जानें टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड

कप्तान ने कहा, ‘‘उनकी जगह टीम में शामिल हुए दोनों खिलाड़ी ऐसे है जो इन परिस्थितियों को अच्छे से जानते हैं। वानिदु हसरंगा, दुशमंता चमीरा ने श्रीलंका में काफी क्रिकेट खेला है और जानते हैं कि इस तरह की पिचों में कैसे खेलना है।’’ 

कोहली ने कहा, ‘‘टीम का साथ छोड़ने वाले खिलाड़ियों के बारे में हमने ज्यादा चर्चा नहीं की है। हम इन नये खिलाड़ियों के आने से खुद को ज्यादा मजबूत महसूस कर रहे है। इन खिलाड़ियों ने टीम को नया आयाम दिया है।’’ 

IPL 2021: दूसरे चरण के शुरू होने से एक दिन पहले BCCI ने जारी की रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की अंतिम लिस्ट

आरसीबी सात मैचों में पांच जीत के साथ लीग तालिका में फिल्हाल तीसरे स्थान पर है, लेकिन कप्तान ने कहा कि टीम दूसरे चरण की शुरुआत उसी जुनून और प्रतिबद्धता के साथ करेगी जो उन्होंने अप्रैल-मई में दिखाई थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘इस स्तर पर इतने लंबे समय तक खेलने के बाद आप समझते हैं कि चाहे आप लगातार सात मैच जीते हों, आपको उसी जुनून और प्रतिबद्धता और पेशेवर तरीके के साथ आठवें मैच में उतरना होता है। आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते।’’ 

IPL 2021 CSK vs MI: पहले हाफ में चेन्नई पर भारी पड़ा था मुंबई, कीरोन पोलार्ड ने लूटी थी महफिल

आरसीबी को सोमवार को अबुधाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है। इस मैच में कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के खिलाड़ी नीली जर्सी पहने होंगे जो कोरोना वायरस महामारी के दौरान जान जोखिम में डाल कर काम करने वाले योद्धाओं के पीपीई किट के रंग की तरह होगी।  

सभी खिलाड़ियों की हस्ताक्षरित जर्सी की नीलामी की जाएगी और इससे प्राप्त राशि का उपयोग भारत में वंचित समुदायों के बीच मुफ्त टीकाकरण के लिए किया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement