19 सितंबर से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले से आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस चरण का दूसरा मुकाबला 20 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। इस मैच में आरसीबी नीले रंग की जर्सी पहन कर उतरेगी।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। वे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
उन्होंने नेट प्रैक्टिस की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, "हम अपने फ्रंटलाइन सुपरहीरो के लिए एक खास मुहीम के लिए कल खेलेंगे। जिसके लिए हम अभारी हैं।"
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला चरण काफी अच्छा गया था, उन्होंने पांच मैच जीते थे और फिलहाल अंकतालिका पर वे तीसरे स्थान पर हैं।
दूसरे चरण में आरसीबी का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 सितंबर को होगा। हालांकि उस मैच में वे कोहली की टोली अपनी लाल रंग की जर्सी नहीं पहनेगी। इसके बजाए वे नीले रंग की जर्सी पहनेंगे और इसके जरिए वे महामारी के समय दिन रात लोगों की सेवा करने के लिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करेंगे।
आरसीबी ने ट्विटर के जरिए इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर लिखा था, "हम आरसीबी में ब्लू किट को स्पोर्ट करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जो फ्रंटलाइन योद्धाओं के पीपीई किट के रंग से मिलता-जुलता है, ताकि कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करते हुए उनकी अमूल्य सेवा को श्रद्धांजलि दी जा सके।"
KKR खतरनाक टीम है... हमारे पास गंवाने के लिये कुछ नहीं: इयोन मोर्गन
गौरतलब है कि आरसीबी नोबल कॉज को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है। इससे पहले आरसीबी हर साल पर्यावरण का समर्थन करने के लिए हरी जर्सी पहनती है और इस साल टीम ने तय किया है कि वे नीले रंग की जर्सी भी पहनेगी।