आईपीएल 2021 का 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। अंकतालिका पर आखिरी स्थान पर बैठी सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं, टेबल पर छठे स्थान पर टिकी राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं।
हैदराबाद की बात करें तो उनकी गेंदबाजी अभी भी राशिद खान के भरोसे चल रही है और डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म और मध्यक्रम के बल्लेबाज रन बनाने में लगातार नाकामयाब हो रहे हैं। उन्होंने इस सीजन सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है। इसकी तरह से राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन बल्लेबाजी क्रम संभाल रहे हैं। हालांकि उनके तेज गेंदबाज मुश्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया और कार्तिक त्यागी फॉर्म में हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद- आईपीएल 2021 में अबतक का टॉस और मैच का परिणाम
मैच खेले- 9
टॉस जीते- 6
टॉस हारे- 3
टॉस जीतने के बाद मैच जीते- 0/6
टॉस हारने के बाद मैच जीते- 1/3
SRH vs KKR - SRH ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला - KKR ने 10 रन से जीत दर्ज की
SRH vs RCB - SRH ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला किया - RCB ने 6 रन से जीत दर्ज की
MI vs SRH - MI ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला - MI ने 13 रन से जीत दर्ज की
PBKS बनाम SRH - PBKS ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला - SRH ने 9 विकेट से जीत दर्ज की
SRH बनाम DC - DC ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी करने का फैसला - DC ने सुपर ओवर से जीता
CSK बनाम SRH - SRH ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला - CSK ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
RR बनाम SRH - SRH ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला- RR ने 55 रन से जीत दर्ज की
DC बनाम SRH - SRH ने टॉस जीता और गेंदबाजी का विकल्प चुना - DC ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
SRH बनाम PBKS - SRH ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया - PBKS 5 रन से जीता
IPL 2021 Dream11 SRH vs RR Predicted XI: प्लेइंग इलेवन, Dream 11, पिच रिपोर्ट
राजस्थान रॉयल्स- आईपीएल 2021 में अबतक का टॉस और मैच का परिणाम
मैच खेले- 9
टॉस जीते- 5
टॉस हारे- 4
टॉस जीतने के बाद मैच जीते- 2/5
टॉस हारने के बाद मैच जीते- 2/4
RR vs PBKS - RR ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला किया- PBKS 4 रन से जीता
RR बनाम DC- RR ने टॉस जीता, गेंदबाजी का विकल्प चुना- RR 3 विकेट से जीता
CSK बनाम RR- RR ने टॉस जीता, गेंदबाजी का विकल्प चुना- CSK ने 45 रन से जीत दर्ज की
RCB बनाम RR- RCB ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला - RCB ने 10 विकेट से जीत दर्ज की
RR बनाम KKR- RR ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला- RR ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
MI vs RR - MI ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला - MI ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
RR बनाम SRH- SRH ने टॉस जीता, गेंदबाजी का विकल्प चुना- RR ने 55 रन से जीत दर्ज की
RR vs PBKS - PBKS ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला - RR 2 रन से जीता
DC बनाम RR- RR ने टॉस जीता, गेंदबाजी करने का फैसला किया- DC 33 रन से जीता