सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में 37वां मैच शनिवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। हैदराबाद की कमान केन विलियमसन के हाथों में है और पंजाब कि कमान केएल राहुल ने पकड़ी है।
हैदराबाद ने इस सीजन सिर्फ एक जीत हासिल की है। उनको पंजाब के खिलाफ जीत मिली थी। वहीं, किंग्स को देख कर लगता है कि वे जीता हुआ मैच हार देते हैं। पंजाब ने इस सीजन नौ में से तीन मुकाबले जीते हैं।
किंग्स अंकतालिका पर सातवें स्थान और सनराइजर्स आखिरी स्थान पर है। दोनों ही टीमों की हर हार उनके लिए बहुत कीमती साबित हो सकती है।
ऐसे में यह दोनों टीमें जब मैदान पर उतरेंगी तो एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। क्योंकि दोनों टीमें प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए जी-जान लगा देंगी।
ऐसे में आइए जानते हैं कैसी हो सकती है SRH vs PBKS के बीच मुकाबले की Dream11 टीम-
बल्लेबाज (केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, केन विलियमसन)
हैदराबाद और पंजाब की टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। साथ ही सबने अपनी भूमिका लगभग हर मैच में बखूबी निभाई है। ऐसे में आज के मुकाबले में पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, मयंक अग्रवाल पर और हैदराबाद के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन पर सबकी निगाहें होंगी, ये तीमों खिलाड़ी ड्रीम इलेवन में अधिक से अधिक अंक बटोर सकते हैं।
विकेटकीपर (केएल राहुल, निकोलस पूरन, ऋद्धिमान साहा)
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल विकेटकीपर हैं उनके अलावा पंजाब के निकोलस पूरन भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वे पंबाज के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। वे टीम के फिनिशर की भूमिका अदा करते हैं। उनकी पावर हिंटिंग बेहतरीन है। आईपीएल 2021 के पहले चरण में भले ही उनका बल्ला खामोश था लेकिन दूसरे चरण में उन्होंने एक मैच खेला जिसमें उन्होंने 22 गेंदों पर 32 रन बनाए थे।
वहीं, राहुल ने भी अपने पिछले मैच में क्लास फॉर्म दिखाया था और 49 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।
ऑलराउंडर (जेसन होल्डर, राशिद खान, दीपक हुड्डा)
पंजाब किंग्स की एक कमजोरी ये भी है कि उनके पास अनुभवी ऑलराउंडरों की कमी है। इसलिए आज की ड्रीम टीम में हम दोनों ऑलराउंडर सनराइजर्स हैदराबाद में से चुनेंगे। विंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर जेसन होल्डर और अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान आज की टीम का हिस्सा होंगे। गौरतलब है कि पंजाब के लिए दीपक हुड्डा काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन एक बार उन पर दांव लगा कर देखा जा सकता है।
गेंदबाजी (भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद)
आज की ड्रीम टीम के लिए हम दो गेंदबाज पंजाब और दो गेंदबाज हैदराबाद से ले रहे हैं। आज के हमारे चार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद होंगे। शमी और भुवनेश्वर अनुभवी गेंदबाज हैं और दोनों ही गेंदबाज किफायती गेंदबाजी के साथ अपनी टीम के लिए अहम ब्रेकथ्रू भी देते हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह पंजाब के लिए इस सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
DC vs RR Dream11 Prediction IPL 2021 : DC बनाम RR के बीच मुकाबले में यह 11 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल
SRH vs PBKS, Dream11 : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केन विलियमसन, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, राशिद खान (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद।