आज अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 55वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद की कप्तानी मनीष पांडे कर रहे हैं। उन्होंने इसका कारण भी बताया कि आज केन विलियमसन और भुवनेश्वर कुमार क्यों नहीं कप्तानी करने आए। इतना ही नहीं भुवी और केन आज की प्लेइंग 11 में भी नहीं हैं।
गौतरलब है कि इस मैच का टॉस मुंबई इंडियंस ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद मनीष ने कहा, "ये मेरा बतौर कप्तान पहला आईपीएल मैच है। आखिरी वक्त पर ये फैसला लिया गया था। केन की कोहनी में निगल है। भुवी को भी निगल है। हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। अब हम पहले गेंदबाजी करेंगे और मुंबई को थोड़ा बदलाव देना चाहेंगे। हमें पता है कि वे अपनी पूरी ताकत लगाएंगे लेकिन हम भी तैयार हैं।"
टीमें-
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट
सनराइजर्स हैदराबाद- जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल।
IPL में कप्तानी डेब्यू से पहले सबसे ज्यादा मैच:
153 - मनीष पांडे
137 - कीरोन पोलार्ड
111- आर अश्विन
107 - संजू सैमसन
103- भुवनेश्वर कुमार