मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने विस्फोटक बल्लेबाजी नहीं कर सके। पहले बल्लेबाजी कर पंत की टीम ने 20 ओवर में 127/9 का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान पंत ने 39 रनों का योगदान दिया और वे रन आउट हो गए थे।
मैच में ये भी दिखा था कि दिल्ली के आर अश्विन और कोलाकात के कप्तान इयोन मोर्गन के बीच तीखी बहस हुई थी। एक और चीज ऐसी थी इस मैच में जो फैंस ने पकड़ ली थी। पंत ने गलती से विकेटकीपर दिनेश कार्तिक पर बल्ला चला दिया था। बल्ला चलाते ही कार्तिक जमीन कर गिर गए थे।
ये वाक्या 17वें ओवर की पहली गेंद का है। वो ओवर वरुण चक्रवर्ती डाल रहे थे। पंत ने गेंद को मारा लेकिन गेंद उनके स्टंप के पास जा रही और पंत ने एक बार फिर गेंद को स्टंप से दूर करने के लिए हिट किया। ऐसे में कार्तिक के हेलमेट पर पंत का बल्ला अनजाने में लग गया और कार्तिक जमीन पर गिर गए।
आपको बता दें कि वो मैच केकेआर ने तीन विकेट से जीत लिया था। अब वे अंकतालिका पर चौथे स्थान पर आ गई है।
IPL 2021 Dream11 RR vs RCB Today's Predicted XI : संभावित प्लेइंग इलेवन, Dream 11, पिच रिपोर्ट
मैच हारने के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने 10 रन कम बनाए। हमें पता था कि दूसरी पारी में विकेट धीमा होगा। लेकिन हर टीम मैच जीतने की कोशिश कर रही है। हम 100% देना चाहते हैं और अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो हम सीखने की कोशिश कर सकते हैं। नए बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना काफी कठिन था। हम अंत में थोड़ा और रन बनाना चाहते थे, लेकिन हमने विकेट गंवाए जिसके कारण हम कुछ रन पीछे रह गए।"