Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : सीजन-14 के प्लेऑफ में पहुंचने से खुश हैं आरसीबी के कप्तान कोहली, ऑरेंज कैप पाकर भी निराश हैं केएल राहुल

IPL 2021 : सीजन-14 के प्लेऑफ में पहुंचने से खुश हैं आरसीबी के कप्तान कोहली, ऑरेंज कैप पाकर भी निराश हैं केएल राहुल

आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रन से लगातार लगातार दूसरी बार आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई।   

Edited by: Bhasha
Published : October 03, 2021 22:08 IST
IPL 2021, RCB, Virat Kohli, KL Rahul, Sports, cricket
Image Source : IPLT20.COM Virat Kohli and KL Rahul

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि दो मैच बाकी रहते आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाना अद्भुत है और अब उनका लक्ष्य शीर्ष दो में रहने का है। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रन से लगातार लगातार दूसरी बार आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई। 

कोहली ने मैच के बाद कहा ,‘‘ अच्छा लग रहा है। 2011 के बाद हम ऐसा नहीं कर सके। बारह मैचों में आठ जीतना अच्छा प्रदर्शन है। हमारे पास शीर्ष दो में रहने के दो मौके और है। इससे बेखौफ खेल दिखाने की प्रेरणा मिलेगी।’’ 

यह भी पढ़ें- RCB vs PBKS, IPL 2021 : आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली बनी तीसरी टीम

उन्होंने हालांकि कहा कि टीम के प्रदर्शन में और सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने कहा ,‘‘ इस मैदान पर 15-20 रन काफी अहम होते हैं। हमें उस पर मेहनत करनी होगी। हम जीते या हारे, हमें अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार करना होगा।’’

कोहली ने कहा ,‘‘ हमें पता था कि विकेट धीमा होता जायेगा। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमें पता था कि मैच में वापसी के लिये बस दो विकेट की जरूरत है।’’ 

गेंदबाजों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा ,‘‘ टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद से सिराज का आत्मविश्वास जबर्दस्त है। हर्षल पटेल ने उम्दा गेंदबाजी की है। युजवेंद्र चहल और शाहबाज नदीम भी प्रभावी रहे हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- RCB vs PBKS Head to Head IPL 2021: आंकड़ों की ज़ुबानी जानिए RCB v PBKS में किसका पलड़ा है भारी

पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि आरेंज कैप पहनने की बजाय उन्हें ज्यादा खुशी होती जब उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाती। 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यह नहीं कहूंगा कि आरेंज कैप पहनकर अच्छा नहीं लग रहा लेकिन हम क्वालीफाई कर लेते तो और अच्छा लगता। लेकिन जब ग्लेन मैक्सवेल जैसा बल्लेबाज सामने हो तो आप कुछ नहीं कर सकते।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement