Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021, MI v RCB : एबी डी विलियर्स के तूफान में उड़ा मुंबई इंडियंस, RCB ने जीत से किया आगाज

IPL 2021, MI v RCB : एबी डी विलियर्स के तूफान में उड़ा मुंबई इंडियंस, RCB ने जीत से किया आगाज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में धमाके आगाज करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियस को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया।

Reported by: IANS
Updated on: April 09, 2021 23:46 IST
IPL 2021, MI v RCB - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2021, MI v RCB 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया। मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। ये पहली बार है जब RCB ने सीजन का पहला मुकाबला अपने नाम किया है। इससे पहले 2007, 2017 और 2019 में बैंगलोर की टीम को सीजन का पहला मैच खेलते हुए हार का मुंह देखना पड़ा था।

मुम्बई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए बेंगलोर के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बेंगलोर की ओर से एबी डिविलियर्स ने 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा ग्लैम मैक्सवेल ने 39 और कप्तान विराट कोहली ने 33 रनों की पारी खेली। मुम्बई की ओर से मार्को जेनसन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। मुम्बई की टीम लगातार आठवें सीजन में अपने पहले मैच में हारी है।

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए मुम्बई ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। उसके लिए क्रिस लिन ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31, ईशान किशन ने 28 रनों का योगदान दिया।

बेंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने पांच विकेट लिए जबकि जेमिसन और सुंदर को एक-एक सफलता मिली। पटेल ने अंतिम ओवर में एक भी रन नहीं दिया जबकि तीन विकेट हासिल किए। इस ओवर में मुम्बई के कुल चार विकेट गिरे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement