ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स का सामना आईपीएल 2021 के पहले क्वॉलीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से रविवार को होगा। ये दिल्ली कैपिटल्स का लगातार दूसरी बार प्लेऑफ स्टेज में मुकाबला होगा। वहीं, चेन्नई पिछले सीजन टेबल पर सातवें स्थान पर रही थी, अब पहला क्वॉलीफायर खेलेगी।
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इतिहास में कभी ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन इस सीजन वे ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है। वे अंकतालिका पर नंबर-1 पायदान पर है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के नाम तीन आईपीएल ट्रॉफी हैं। उन्होंने आखिरी बार साल 2018 में खिताब जीता था।
अब जब दोनों टीमें पहले क्वॉलीफायर में एक दूसरे का सामना करेगी, आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों के स्क्वॉड पर-
दिल्ली कैपिटल्स के लिए 22 सितंबर से मार्कस स्टोइनिस नहीं खेल रहे हैं, वे आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते दिखे थे, वे चोटिल हुए थे। अब कहा जा रहा है कि वे आईपीएल 2021 का पहला क्वॉलीफायर खेल सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड- ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोम हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान, बेन द्वारशुइस, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया, लुकमान मेरिवाला, प्रवीण दुबे, टॉम करन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना को अपने आखिरी दो मैचों में काफी मिस किया होगा। उनके घुटने में चोट लगी थी। वे प्रैक्टिस पर आ चुके हैं लेकिन माना जा रहा है कि वे पहले क्वॉलीफायर के लिए चेन्नई की प्लेइंग 11 से बाहर होंगे। रैना के अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स में कोई भी अन्य खिलाड़ी अनफिट नहीं है।
सीएसके का स्क्वॉड- फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, एन जगदीसन, एमएस धोनी (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, हरि निशांत, ड्वेन ब्रावो, भगत वर्मा, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, डोमिनिक ड्रेक्स, दीपक चाहर, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी एनगिडी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शार्दुल ठाकुर, जेसन बेहरेनडॉर्फ
IPL 2021: पंजाब के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड जिसे जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे 'किंग्स'
हेड टू हेड
कुल मैच- 25
दिल्ली कैपिटल्स ने जीते- 10
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते- 15