Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : राजस्थान को जीत दिलाने वाले यशस्वी जायसवाल को धोनी से मिला शानदार गिफ्ट

IPL 2021 : राजस्थान को जीत दिलाने वाले यशस्वी जायसवाल को धोनी से मिला शानदार गिफ्ट

यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स अबू धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 190 रनों का लक्ष्य चेज करने में सफल रही। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 03, 2021 9:22 IST
IPL 2021 : राजस्थान को जीत...
Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 : राजस्थान को जीत दिलाने वाले यशस्वी जायसवाल को धोनी से मिला शानदार गिफ्ट 

यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स अबू धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 190 रनों का लक्ष्य चेज करने में सफल रही। 19 साल के यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर 50 रन की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। यशस्वी ने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। इस शानदार पारी के बाद यशस्वी अपने बल्ले पर धोनी का ऑटोग्राफ लेने में सफल रहे।

IPLT20.com पर मैच के बाद के शो में बोलते हुए जायसवाल ने कहा कि वह सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के पास गए और उनसे बल्ले पर ऑटोग्राफ देने के लिए कहा। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान टीम के साथी अनुज रावत से कहा, "मैंने मैच के बाद अपने बल्ले पर एमएस धोनी के ऑटोग्राफ लिए, मैं वास्तव में खुश हूं।"

उन्होंने आगे विकेट के बारे में कहा, "मैं पहले विकेट को परखने के बारे में सोच रहा था, लेकिन हम 190 रनों का पीछा कर रहे थे, मुझे पता था कि विकेट अच्छा होना चाहिए। मैं सिर्फ खराब गेंदों को भुनाने और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने के बारे में सोच रहा था ताकि हम 190 का पीछा कर सकें।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement