Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : हरभजन से सिर्फ एक ओवर कराने को लेकर हो रही आलोचना के बीच मोर्गन ने तोड़ी चुप्पी, बताई असल वजह

IPL 2021 : हरभजन से सिर्फ एक ओवर कराने को लेकर हो रही आलोचना के बीच मोर्गन ने तोड़ी चुप्पी, बताई असल वजह

हरभजन सिंह ने पहला ओवर अच्छा डाला लेकिन उसके बाद उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई। इसके बाद मोर्गन ने अपने इस फैसले का बचाव किया।

Edited by: Bhasha
Published on: April 12, 2021 12:23 IST
IPL 2021, Eoin Morgan, IPL, IPL 2021- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Harbhajan singh and Nitish Rana  

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने सनराइजर्स हैदराबाद को दस रन से हराने के बाद कहा कि उनकी टीम के पास आईपीएल के सबसे आक्रामक बल्लेबाजी क्रम में से एक है। केकेआर के लिये नीतिश राणा ने 56 गेंद में 80 और राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंद में 53 रन बनाये। इसके बाद उपकप्तान दिनेश कार्तिक ने नौ गेंद में नाबाद 22 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 187 रन तक पहुंचाया। 

मोर्गन ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारे टीम के कई मजबूत पहलू है और उनमें से एक यह है कि दो सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हमारे शीर्षक्रम के बल्लेबाज हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ त्रिपाठी ने तीसरे नंबर पर शानदार बल्लेबाज की। दिनेश की बल्लेबाजी और आंद्रे रसेल की आक्रामकता हमारी टीम की बल्लेबाजी को विध्वंसक बनाती है।’’

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : कोरोना से उबरने के बाद आईपीएल में धमाल मचाना चाहते हैं देवदत्त पडीक्कल

उन्होंने कोरोना संक्रमण से उबरे राणा की खास तौर पर तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ नीतिश ने मैच जिताने वाली पारी खेली। उसने आक्रामक खेल दिखाया और सकारात्मक तेवरों के साथ खेला।’’ रसेल बल्लेबाजी में नहीं चल सके लेकिन उन्होने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवर में किफायती गेंदबाजी की। 

मोर्गन ने कहा ,‘‘ मैं खुश हूं। आंद्रे लंबे समय से टीम का हिस्सा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके पास टीम को देने के लिये बहुत कुछ है। डैथ ओवरों में गेंदबाजी आसान नहीं है लेकिन उसने शानदार ओवर डाला।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : कप्तान मोर्गन ने इस खिलाड़ी को बताया सनराइजर्स के खिलाफ मिली जीत का हीरो

हरभजन सिंह ने पहला ओवर अच्छा डाला लेकिन उसके बाद उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई। मोर्गन ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा ,‘‘ विरोधी टीम के विश्लेषण के आधार पर तैयारी की जाती है। हरभजन ने शानदार मौका बनाया था लेकिन कैच छूट गया। उसके बाद से वह दूसरे खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करते रहे। उनके आने से टीम की ऊर्जा बढी है।’’

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement