दिल्ली कैपिटल्स के मुंबई इंडियंस को हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने राहत की सांस ली होगी। कोलकाता फिलहाल टॉप-4 में शामिल है और मुंबई पर उनको नेट रन रेट का फायदा मिला है। लेकिन केकेआर के लिए ये बहुत जरूरी है कि सभी परिणाम उनके पक्ष में जाएं। केकेआर ने पिछले साल सनराइजर्स के खिलाफ मैच खेल कर ही अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म की थीं। लेकिन इस बार हालात अलग हैं। सनराइजर्स प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन वे अब ये भी चाहेंगे कि केकेआर भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई न कर सके।
मोर्गन के खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट की चिंता का विषय हो सकता है लेकिन ब्रेंडन मैकुलम ने कप्तान पर पूरा भरोसा जताया है। मोर्गन के खराब फॉर्म के कारण पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में मुकाबला जीता था।
संभावित प्लेइंग 11-
कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट/शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद- जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा
ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 की टीम-
विकेटकीपर- रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज- राहुल त्रिपाठी, जेसन रॉय, केन विलियमसन, नितीश राणा
ऑलराउंडर्स- वेंकटेश अय्यर, जेसन होल्डर, सुनील नरेन
गेंदबाज- राशिद खान, वरुण चक्रवर्ती, सिद्धार्थ कौल
KKR vs SRH Live Streaming IPL 2021: यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें KKR vs SRH लाइव मैच
ड्रीम टीम- रिद्धिमान साहा, राहुल त्रिपाठी, जेसन रॉय, केन विलियमसन, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर (कप्तान), जेसन होल्डर (उपकप्तान), सुनील नरेन, राशिद खान, वरुण चक्रवर्ती, सिद्धार्थ कौल