Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 KKR vs DC: नाइट्स के खिलाफ इस खिलाड़ी ने ली चोटिल शॉ की जगह

IPL 2021 KKR vs DC: नाइट्स के खिलाफ इस खिलाड़ी ने ली चोटिल शॉ की जगह

पृथ्वी शॉ अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने इस सीजन दिल्ली के लिए 10 मैच खेले हैं और उन्होंने 32.90 की एवरेज और 160.48 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 28, 2021 19:15 IST
IPL 2021 KKR vs DC: steve smith replaces injured prithvi...
Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 KKR vs DC: steve smith replaces injured prithvi shaw

IPL 2021 का 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मुकाबले का टॉस हो चुका है जो कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने जीता। उन्होंने टॉस जीत पर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आज के मुकाबले में दिल्ली की प्लेइंग 11 में महज एक बदलाव हुआ है। आज पृथ्वी शॉ नहीं खेलेंगे, उनकी जगह पर आज स्टीव स्मिथ उतरेंगे।

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने इस सीजन दिल्ली के लिए 10 मैच खेले हैं और उन्होंने 32.90 की एवरेज और 160.48 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं। वे इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में दूसरे स्थान पर हैं। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने 10 मैचों में 430 रन बनाए हैं।

वहीं, स्टीव स्मिथ की बात करें तो उन्होंने इस सीजन 6 मैच खेले हैं। उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने पांच पारियों में 104 रन बनाए हैं। उनका एवरेज  26.00 का है और स्ट्राइक रेट 111.82 का है।

IPL 2021 MI vs PBKS Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव मुकाबला?

टीमें:

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, आवेश खान

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement