इयोन मोर्गन के नाइट्स और ऋषभ पंत की दिल्ली के बीच मुकाबला मंगलवार को शारजाह में होगा। ये मुकाबला आईपीएल 2021 का 41वां मुकाबला होगा। आपको बता दें कि ये दिल्ली प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार है और कोलकाता नाइट राइडर्स को अब हर मुकाबले को जीतना होगा ताकि वे भी प्लेऑफ में जगह बना सके। फिलहाल अंकतालिका पर दिल्ली दूसरे और कोलकाता चौथे स्थान पर है।
यूएई लेग की धमाकेदार शुरुआत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से इस चरण में पहली हार मिली। अब उनको अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को शारजाह के छोटे मैदान पर खेलना है।
ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स का ये सीजन बेहतरीन रहा है। वे प्लेऑफ में जाने के लिए तैयार है, वे अब तक आठ जीत हासिल कर चुके हैं। वहीं, केकेआर के लिए ये जीत बेहद जरूरी होगी, हालांकि ऐसा होना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि उनकी टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल सीएसके के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे। अब कहा जा रहा है कि वे अगल मैच नहीं खेलेंगे।
आइए देखते हैं इस मैच के जुड़ी अहम जानकारियां-
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC Live Streaming) के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 41वां मैच कब खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC Live Streaming) के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 41वां मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC Live Streaming) के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 41वां मैच कहां खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC Live Streaming) के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 41वां मैच शारजाह में खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC Live Streaming) के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 41वां मैच कितने बजे खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC Live Streaming) के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 41वां मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस 3 बजे होगा।
IPL 2021 KKR vs DC: क्या चोटिल आंद्रे रसल बनाएंगे शाकिब-अल-हसन के लिए जगह?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC Live Streaming) के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 41वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
KKR vs DC Live Streaming लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार के वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।