IPL 2021 के दूसरे चरण के पहले मुकाबले का टॉस हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई इंडियंस पहले गेंदबाजी करती नजर आएगी। आपको बता दें कि आज मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि कायरन पोलार्ड कर रहे हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के ओपनिंग मुकाबले में ना खेलने के पीछे का कारण फ्रेंचाइजी ने बताया नहीं है। कायरन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। आज पोलार्ड मुंबई के लिए अपना 173वां मैच खेलेंगे। इस सूची में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा 162 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
आज मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या भी नहीं खेल रहे हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सैम करन का भी नाम प्लेइंग 11 में नहीं है। वहीं, मुंबई के लिए आज एक खिलाड़ी का डेब्यू भी होने वाला है। मुंबई के लिए बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह डेब्यू करने जा रहे हैं।
टॉस के दौरान कायरन पोलार्ड ने कहा, "रोहित नहीं खेलेंगे और हार्दिक भी बाहर हैं।"
IPL 2021: चोटिल फाफ डु प्लेसिस ने की टीम के साथ ट्रेनिंग, ओपनिंग मैच खेलना अभी भी रहस्यमयी
प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स- क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, कायरन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, कुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
मुंबई इंडियंस- फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड