आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2021 का 32वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच का टॉस पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने जीता और राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। इस मैच की पहली पारी का एक बड़ा हाइलाइट का एक खास वीडियो सामने आया है।
डीप मिड विकेट में खड़े पंजाब के फील्डर फैबियन एलन ने बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का कैच फुल डाइव मार कर पकड़ा। इस कैच की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
कैच पकड़ने के बाद थर्ड अंपायर ने इसे गौर से देखा उसके बाद ही लिविंगस्टोन को आउट करार दिया था। लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों का सामना कर 25 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में दो चौके और एक छक्का जड़ा था। वे 147.06 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे।
गौरतलब है कि लिविंगस्टोन से पहले राजस्थान ने डेब्यू कर रहे इविन लुइस का विकेट खोया था। उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। उन्होंने 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इसमें सात चौके और एक करारा छक्का मारा था।
फिर टीम के कप्तान संजू सैमसन ने अपना विकेट खोया। उनका विकेट डेब्यू कर रहे ईशान पोरेल ने लिया था। उनको आउट करने के लिए कप्तान केएल राहुल ने कैच पकड़ा था। संजू महज 4 रन बना कर पवेलियन लौटे थे।
प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, ईशान पोरेल, आदिल राशिद, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
PBKS vs RR: केएल राहुल ने एक हाथ से सुपरमैन कैच पकड़कर संजू सैमसन को किया हैरान, देखें वीडियो
राजस्थान रॉयल्स इलेवन: यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी