Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. RCB vs KKR, IPL 2021, Eliminator : यहां जानें इस मुकाबले का हेड टू हेड रिकॉर्ड, स्क्वाड और इंजरी अपडेट

RCB vs KKR, IPL 2021, Eliminator : यहां जानें इस मुकाबले का हेड टू हेड रिकॉर्ड, स्क्वाड और इंजरी अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना करेगी। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 11, 2021 9:01 IST
RCB vs KKR, IPL 2021, Eliminator : यहां...
Image Source : IPLT20.COM RCB vs KKR, IPL 2021, Eliminator : यहां जानें इस मुकाबले का हेड टू हेड रिकॉर्ड, स्क्वाड और इंजरी अपडेट 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना करेगी। शारजाह में खेले जाने वाले इस मैच में विराट कोहली के रणनीतिक कौशल और इयोन मोर्गन के धैर्य की भी कड़ी परीक्षा होगी।

इस सीजन आरसीबी आईपीएल 2021 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही, जबकि नाइट राइडर्स ने चौथे स्थान पर रहते हुए प्वाइंट्स टेबल फिनिश किया। इस सीजन के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके कोहली के लिए ये मुकाबला काफी अहम होगा।

स्क्वाड

एलिमिनेटर मुकाबले से पहले आरसीबी में चोट का मसला नहीं है और सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं। ऐसे में कोहली की टीम अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ इस अहम मुकाबले में उतरना चाहेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वनिन्दु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन के अपने अंतिम लीग मैच से पहले आंद्रे रसेल का फिटनेस टेस्ट किया था। उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है। हालांकि, उन्हें खेलने के लिए फिट घोषित किया जाता है, तो रसेल लाइनअप में शाकिब अल हसन की जगह ले सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्गुसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर , शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट। 

हेड टू हेड

कुल मैच: 28

आरसीबी जीता: 13

केकेआर जीता: 15

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement