Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : कोरोना से उबरने के बाद आईपीएल में धमाल मचाना चाहते हैं देवदत्त पडीक्कल

IPL 2021 : कोरोना से उबरने के बाद आईपीएल में धमाल मचाना चाहते हैं देवदत्त पडीक्कल

पडीक्कल 22 मार्च को कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे और क्वारंटीन में रह रहे थे। अब वह पूरी तरह उबर चुके हैं और टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 12, 2021 11:49 IST
IPL 2021, Devdutt Padikkal, Corona Virus, RCB
Image Source : TWITTER/RCB Devdutt Padikkal

कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल आईपीएल के लिये पूरी तरह से तैयार हैं और घरेलू क्रिकेट के अपने शानदार फॉर्म को इस लीग में दोहराना चाहते हैं। पडीक्कल 22 मार्च को कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे और क्वारंटीन में रह रहे थे। अब वह पूरी तरह उबर चुके हैं और टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं।

उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर लिखा ,‘‘ कोरोना एक झटका था। काश यह नहीं होता लेकिन कुछ चीजों पर अपना नियंत्रण नहीं होता। मैं वापसी पर खुद को पूरी तरह से फिट रखने के लिये मेहनत कर रहा हूं।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : सनराइजर्स के कोच ने बताया, फिटनेस के कारण विलियमसन को पहले मैच में नहीं दिया गया मौका

उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय मैं पूरी तरह से ठीक हूं और अभ्यास कर पा रहा हूं। आईपीएल में आपको हमेशा सौ फीसदी तैयार रहना होता है। ऐसा नहीं होने पर आप प्रदर्शन नहीं कर सकते।’’ 

आईपीएल के पिछले सत्र में 20 साल के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के लिये सर्वाधिक 473 रन बनाये थे। अपने पहले ही सत्र में उन्होंने पांच अर्धशतक लगाये थे। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने छह मैचों में 218 और विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 737 रन बनाये। 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : 19 साल के अब्दुल समद ने जब पैट कमिंस की यॉर्कर पर छक्का जड़कर मचा दी सनसनी, देखें वीडियो

पडीक्कल ने कहा ,‘‘ पिछला आईपीएल मेरे लिये शानदार था। यह बेहतरीन अनुभव था। मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रदर्शन ठीक रहा और विजय हजारे ट्रॉफी से मैने अपनी लय हासिल की। अब आईपीएल के लिये मैं आत्मविश्वास से भरपूर हूं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement